इटावा 10 जून*सभी लोग लगवाये वैक्सीन-गुरु नारायण कठेरिया
भरथना
नगर पालिका परिषद क नामित सभासद व सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर गुरू नारायण कठेरिया ने अपने 66वें जन्मदिवस पर वेक्सीन लगवाकर नगर व क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि वैक्सीन लगवाने के उपरान्त किसी भी प्रकार की कोई तकलीफ महसूस नहीं होती है। इतनी उम्र होने के बाबजूद वह पूर्णतया स्वस्थ है। इसलिए कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर से पहले सभी लोग वेक्सीनेशन कराएं।
फ़ोटो
जानकारी देते सभासद गुरुनानक कठेरिया
More Stories
टोंक29मई2023किसान महा पंचायत का आयोजन किया गया
मथुरा28मई2023*मथुरा वृंदावन मैं हॉस्पिटल राम किशन , सेवा आश्रम, के नाम से जाना जाता है।
कानपुर 28 मई* प्रधानमंत्री के 101वा कार्यक्रम मन की बात में लगाए गए नारे