इटावा 10 जून*दलितों को मिली धमकी, वोट दो नही तो फसल सुखा दूंगा, सैफई क्षेत्र नगला अजाब का मामला
धमकी से दलित दहशत में, कार्यवाही की मांग
सैफई (इटावा) सैफई क्षेत्र के ग्राम पंचायत रनुआं में एक अनोखा मामला सामने आया है यहां पर एक सदस्य पद का प्रत्याशी मतदाताओं को धमका रहा है कि अगर वोट नही दिए तो फसलें सुखा दूंगा।
पूरा मामला ग्राम पंचायत रनुआं के गांव नगला अजाब के वार्ड नम्बर छह का है इस वार्ड में अनुसूचित जाति के जाटव का लगभग 86 वोट व पिछड़ा वर्ग का यादव का 6 वोट है पूर्व में इस वार्ड से किसी भी प्रत्याशी ने सदस्य पद के लिए पर्चा दाखिल नहीं किया था इस बजह से दुवारा मतदान की प्रक्रिया की गयी है इस वजह से दोबारा पर्चा दाखिल किए गए जिसमें नगला अजाव के वार्ड नम्बर छह से एक पिछड़े वर्ग के यादव प्रत्याशी ने भी दूसरे वार्ड से आकर दलितों का वोट जबरिया डलवाने के लिए पर्चा दाखिल किया है।
जब उसे इस बात का अहसास हो गया कि पूरा वार्ड दलित मतदाताओं का है और मुझे वोट नही मिल रहे है तो वह गुंडई के बल पर चुनाव जीतने के तमाम तरह में हथकंडे अपना रहा है प्रत्याशी द्वारा मतदाताओं को लगातार धमकी दी जा रही है कि अगर तुमने मुझे वोट नहीं दिया तो मैं तुम्हारी फसल सुखा दूंगा फसल को पानी नही दूंगा। वहीं मतदाताओं का आरोप है कि नलकूप मालिक पिछले लगभग 20 साल से फसलों को पानी दे रहा है और लगातार इसके इंजन व ट्यूबेल से खेतों को फसलों की सिंचाई की जा रही है सदस्य पद का प्रत्याशी घर घर जाकर मतदाताओं को धमका रहा है कल गांव के एक व्यक्ति ने प्रत्याशी से अपने खेत में पानी देने को कहा तो प्रत्याशी ने पानी के बदले वोट देने के लिए कहा और न देने पर फसल सुखाने की धमकी दी उसके बाद कई लोगों को लगातार धमकी दी जा रही है प्रत्याशी से जब इस मामले में बात की गई तो उसने कहा कि मेरा ट्यूबेल है और अब हम उसे किराए पर नहीं चलाएंगे हमने पानी बेचना बंद कर दिया है ट्यूबेल मेरा निजी है और हम किराए पर नहीं चलाएंगे इस मामले में बिजली विभाग के अधिशाषी अभियंता सैफई से जब बात की गई तो बताया कि पानी बेचना नियम विरुद्ध है शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
[10/06, 5:18 PM] Sughar Singh Patrakar Sefayi: वार्ड नम्बर 7 नगला अजाब से चुनाव लड़ रहे चंद्रपाल जाटव, इनकी मक्का की फसल सूख रही है
[10/06, 5:47 PM] Sughar Singh Yadaw1: नगला अजाब से पीड़ित चंद्रपाल जाटव, इनकी मक्का की फसल सूख रही है
More Stories
बाँदा02फरवरी*परीक्षा देने आई दो सगी बहनें प्रेमियों के साथ हुई फुर्र,दोनों पतियों ने दर्ज कराई रिपोर्ट*
कानपुर नगर02फरवरी2023*रोवर्स मैदान पर पहुंचते ही झलक पड़े आंसू**कानपुर आते ही भव्य स्वागत व अभिनन्दन*
कानपुर02फरवरी*आज लगेगी गांव में चौपाल सचिव व प्रधान सुनेगे जनता की शिकायत