इटावा 07 जून*पंजीकृत अभियोग 180/21 के फरार अभियुक्त धर्मेन्द्र यादव पर 25000/- रूपये का इनाम घोषित ।*
*थाना सिविल लाइन पर पंजीकृत अभियोग 180/21 के फरार अभियुक्त धर्मेन्द्र यादव पर 25000/- रूपये का इनाम घोषित ।*
दिनांक 04.06.2021 को गैंगस्टर अधि0 के अभियुक्त धर्मेन्द्र यादव जनपद औरैया के जिला कारागार इटावा से जमानत पर रिहा होने के बाद दिनांक 05.06.2021 को हाइवे पर भारी संख्या में वाहनों के साथ निकाले गये जुलूस के संबंध में कार्यवाही करते हुए थाना सिविल लाइन पर मु0अ0सं0 180/21 धारा 188,269,270 भादवि, 51/57 आ0प्र0 अधि0, 3 महामारी अधि0 व 7 सीएलए एक्ट अभियोग पंजीकृत करते हुए अब तक की कार्यवाही में अभियुक्त धर्मेन्द्र यादव द्वारा प्रयुक्त गाडी सहित अन्य 23 गाडियों को जब्त कर कुल 34 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है ।
इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा डॉ0 बृजेश कुमार सिंह द्वारा फरार मुख्य गैंगस्टर अभियुक्त धर्मेन्द्र यादव की गिरफ्तारी हेतु अभियुक्त पर 25000/- रूपये इनाम की घोषणा की गई है ।
सोशल मीडिया सेल
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक
इटावा
More Stories
औरैया 08 फरवरी *1858 की क्रांति को भूला शासन व प्रशासन शहीद हुये पूर्वजों की श्रद्धाजलि सभा राजनैतिक उपेक्षा के बाद भी ऐतिहासिक सभा सम्पन्न हुई*
कानपुर07फरवरी2023*संदिग्ध परिस्थितियों में पत्रकार कि पीट-पीटकर की हत्या
टोंक07फरवरी*बजट के विरोध में किसानों ने जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया।