[6/6, 4:47 PM] Amit Gupta Upaajtak: भरथना इटावा 6 जून*
थाना क्षेत्र पर पक्का ताल पर तीन नामजदों ने एक व्यक्ति से मारपीट की,पीड़ित में रिपोर्ट दर्ज कराई।
नगर के मोहल्ला विशंभर कॉलोनी निवासी कृष्ण प्रताप सिंह पुत्र स्व0 साहब सिंह ने क्षेत्र के गांव भजोरपुरा निवासी अवनीश उर्फ अउआ,सोनू व गुरैया बरोह निवासी सब्जी दुकानदार पर आरोप लगाया है कि बीती 2 जून को शाम 7 बजे आरोपियों ने उसके साथ गाली गलौज कर मारपीट कर दी
भरथना से – अमित गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आज तक न्यूज़
[6/6, 5:03 PM] Amit Gupta Upaajtak: भरथना इटावा 6 जून*
क्षेत्र के गांव नुनार (सालिमपुर) में गाँव के ही तीन नामजदों ने एक व्यक्ति के साथ मारपीट की,पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज कराई।
नुनार गांव निवासी जयवीर सिंह पुत्र श्रीराम ने गांव के ही होम सिंह,संतोष कुमार व सुनील कुमार पर आरोप लगाया है कि बीती 5 जून को रात 10 बजे गाली गलौज कर मारपीट कर घायल कर दिया।पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर घायल को उपचार के लिए भेजा गया।
भरथना से -अमित गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आज तक न्यूज़
[6/6, 5:06 PM] Amit Gupta Upaajtak: भरथना इटावा 6 जून*
पति-पत्नी में लड़ाई-झगड़ा होने पर लापता पत्नी की गुमसुदगी पति ने रिपोर्ट दर्ज कराई।
नगर के मोहल्ला महावीर नगर निवासी हिमांशु बाथम पुत्र राकेश कुमार ने थाने में गुमसुदगी दर्ज कराई है कि पत्नी संध्या कुमारी 26 वर्ष से आपस में झगड़ा हो गया था,वह बीती 5 जून को सुबह 8 बजे घर से बिना बताए लापता हो गई, जिसकी काफी खोजबीन की लेकिन कहीं कोई सुराग नही मिल सका।
भरथना से -अमित गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आज तक न्यूज़
[6/6, 7:00 PM] +91 97611 82082: *कल से रेडक्रास भवन में कोविड19 वेक्सीनेशन स्पेशल महिला बूथ का प्रारम्भ*
*इटावा:-* कल से रेडक्रॉस भवन में महिला वैक्सिनेशन कैम्प आरम्भ। इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी इटावा के विशेष प्रयास से रेडक्रास भवन इटावा में स्पेशल महिला बूथ बनाया गया है।
इण्डियन रेडक्रास सोसाइटी शाखा इटावा के चेयरमैन डॉक्टर केके सक्सेना एंव सचिव हरीशंकर पटेल ने बताया इस कैम्प में महिलाओं का कोविड-19 वैक्सीनेशन किया जाएगा। इस स्पेशल महिला बूथ मे 18+ और 45+ महिलाओ को वैक्सीन लगेगी। लेकिन 18+ की महिला का ऑन लाइन रजि० अनिवार्य और 45+ महिलाओ का बूथ में ही ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन हो जायेगा।
सभी महिलाओं को आधार कार्ड लाना आवश्यक है। अगले 4 दिन चलेगा महिला बूथ।
More Stories
जोधपुर05जुलाई*स्वर्गीय कुनाल गहलोत की याद में सालासर सेवा संस्थान एवम मित्र मंडली द्वारा 10 जुलाई,रविवार को रक्तदान शिविर
औरैया 05 जुलाई *पिता की डांट से क्षुब्ध बेटा ने फांसी लगाकर दी जान*
औरैया 05 जुलाई *पेट्रोलपंप कर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत*