*इटावा:-06 जून* धर्मेंद्र यादव की इटावा जेल से रिहाई के बाद जलूस की शिकायत पर इटावा पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
औरैया के युवजनसभा अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव द्वारा इटावा जेल से रिहाई के बाद भारी संख्या में वाहनों के साथ हाईवे पर निकाले गए जुलूस के को संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह ने दिए मुकदमा दर्ज करने के निर्देश। थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा रैली निकालकर कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने वाले धर्मेंद्र यादव व अन्य 200 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए थाना सिविल लाइन पर मु0अ0सं0 180/21 धारा 188, 269, 270 भादवि, धारा 51/57 आपदा प्रबंधन अधि0, धारा 3 महामारी अधि0 व धारा 7 सी एल ए अधि0 अभियोग पंजीकृत किया गया है।
अज्ञात व्यक्तियों की पहचान एवं गिरफ्तारी के लिये पुलिस ने प्रयास शुरू कर दिए है।
More Stories
हरदोई01फरवरी*दूध वाहन छोटा हाथी से बाइक सवार की जबरदस्त भिडन्त मे एक की मौत एक गम्भीर।
कौशाम्बी01फरवरी*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास खबरें
कानपुर देहात01फरवरी2023*हार्डवेयर एवं पेंट की दुकान में लगी भीषण आग*