इटावा 03 जून*निर्भया सेना ने समाजसेवी डॉ.सुशील सम्राट को सम्मानित किया*
इकदिल, इटावा- निर्भया सेना की स्थापना दिवस के अवसर पर निर्भया सेना के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश मिश्र बाबा जी के निर्देशानुसार निर्भया सेना के जिला प्रभारी व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नितिश पुरवार व इटावा नगर अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ विजय शर्मा, लखना नगर अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ हिमांशु पोरवाल, ग्राम प्रभारी असदपुर शिवम कुमार आदि ने कस्बा इकदिल के प्रमुख समाजसेवी एवं वरिष्ठ पत्रकार डॉ.सुशील सम्राट के आवास पर पहुंचकर निर्भया सेना की ओर से माला पहनाकर व सरस्वती जी की प्रतिमा भेंटकर सम्मानित किया । इस मौके पर निर्भया सेना के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे ।
More Stories
हरदोई05जुलाई*पिहानी/हरदोई जनपद में होमगार्ड जवान हुए आंदोलित
गोण्डा05जुलाई*सदर तहसीलदार को हटाने की मांग
औरैया05जुलाई22*सोहनी गौशाला में खण्ड विकास अधिकारी बिधूना ने किया वृक्षारोपण।।