इटावा 03 जून*निर्भया सेना ने समाजसेवी डॉ.सुशील सम्राट को सम्मानित किया*
इकदिल, इटावा- निर्भया सेना की स्थापना दिवस के अवसर पर निर्भया सेना के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश मिश्र बाबा जी के निर्देशानुसार निर्भया सेना के जिला प्रभारी व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नितिश पुरवार व इटावा नगर अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ विजय शर्मा, लखना नगर अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ हिमांशु पोरवाल, ग्राम प्रभारी असदपुर शिवम कुमार आदि ने कस्बा इकदिल के प्रमुख समाजसेवी एवं वरिष्ठ पत्रकार डॉ.सुशील सम्राट के आवास पर पहुंचकर निर्भया सेना की ओर से माला पहनाकर व सरस्वती जी की प्रतिमा भेंटकर सम्मानित किया । इस मौके पर निर्भया सेना के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे ।
More Stories
अजीतमल औरैया02फरवरी*उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल औरैया ने सरकार से कि मांग आगामी बजट में व्यापारियों को दी जाए राहत ,
औरैया02फरवरी2023*मिशन कायाकल्प और निपुण शिक्षा कार्यक्रम : खंड शिक्षा अधिकारी सपना सिंह
औरैया02फरवरी2023*भागवत कथा के भंडारे का आयोजन