इटावा 01 जून *किसानो से गेहूं खरीद जारी रखी जाये, किसान सभा*
*लखनऊ 31 मई।* उ0प्र0 किसान सभा ने सरकार द्वारा किसानो से गेहूं खरीद हेतु रजिस्ट्रेशन बंद किये जाने की कडी आलोचना करते हुए इसे किसानो के साथ वादा खिलाफी और धोखा बताते हुए योगी सरकार से रजिस्ट्रेशन खोल खरीद जारी रखने की मांग की ।
किसान सभा के प्रांतीय महामंत्री मुकुट सिंह ने बताया कि किसानो से गेहूं खरीद हेतु रजिस्ट्रेशन बंद कर दिया गया है और आधे सरकारी क्रय केन्द्र बंद कर शेष पर अभीतक रजिस्ट्रेशन हो चुके गेहूं ही खरीदने की सरकार की योजना बतायी गयी है। जिससे किसानो की तकलीफें और बढेगी। किसानो से सरकार द्वारा पूरा गेहूं खरीदने का वादा किया गया था।
मुकुट सिंह ने आगे बताया है कि अभी गेहूं बाजार भाव 1650 रू0 कुं0 खर्चे अलग हैं जबकि एमएसपी (सरकारी रेट) 1975 रू0 कुं0 है। सरकारी खरीद बंद होने से बाजार भाव और गिरेगा। यहां यह भी गौरतलब है कि मोदी सरकार ने स्वामीनाथन आयोग के अनुसार फसलों के भाव लागत का डेढ गुना तय करने का वादा किया था। जिसके हिसाब से गेहूं का भाव (एमएसपी) 2400 रू0 कुं0 होना चाहिए किंतु मोदी सरकार अपने वादे से पलट गयी अब जो स्वंय घोषणा की उसको भी लागू नही किया जा रहा है।
More Stories
कौशाम्बी01फरवरी*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास खबरें
कानपुर देहात01फरवरी2023*हार्डवेयर एवं पेंट की दुकान में लगी भीषण आग*
औरैया01फरवरी2023*प्रभारी मंत्री संजय निषाद से मिले अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद औरैया के पदाधिकारी*