इटावा 01 जून | कर्मचारी शिक्षक ( वे.) एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष राजीव यादव एंव प्रांतीय महामंत्री अरविंद धनगर ने कहा कि प्रदेश के राज्य कर्मियों, शिक्षक, निकाय कर्मियों, पेंशनर्स का जनवरी 2020 से जुलाई 2021तक के महंगाई भत्तों की फिर से बहाली की जाए | साथ ही कोरोना काल में योगदान करने वालों को विशेष भत्ता दिलानें की मांग की है | कर्मचारियों की ओर सें मुख्यमंत्री को संबोधित ग्यापन प्रेषित किया गया|प्रदेश अध्यक्ष राजीव यादव और महामंत्री अरविंद धनगर ने बताया कि राज्य सरकार का आदेश शिक्षक, स्थानीय निकाय पुलिसकर्मी, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग और पेंशनर्स के हितों पर कुठाराघात है | कोरोना महामारी को राष्ट्रीय आपदा में कर्मचारियों ने जान की परवाह न करते हुए सरकार कें आदेशों का पालन किया है | लाकडाउन के दौरान जब लोग घरों से नही निकल रहे थे | उस समय राज्य कर्मचारियों ने आगे बढ़कर लोगों की सहायता की | उन्होंने कहा कि राज्य और निकाय कर्मचारी वास्तव में कोरोना योद्धा है | सरकार को उनके सम्मान में निलंबित किए गए सभी भत्तो को तत्काल बहाल कर देना चाहिए | महंगाई के इस दौर में ऐसे योद्धाओं को प्रोत्साहन एंव विशेष भत्ता दिया जाना चाहिए |
More Stories
औरैया 08 फरवरी *1858 की क्रांति को भूला शासन व प्रशासन शहीद हुये पूर्वजों की श्रद्धाजलि सभा राजनैतिक उपेक्षा के बाद भी ऐतिहासिक सभा सम्पन्न हुई*
कानपुर07फरवरी2023*संदिग्ध परिस्थितियों में पत्रकार कि पीट-पीटकर की हत्या
टोंक07फरवरी*बजट के विरोध में किसानों ने जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया।