[6/1, 3:30 PM] +91 97611 82082: Breaking
*लुटेरे हास्पिटल पर योगी सरकार का एक्शन शुरु*
लखनऊ
इटावा के दिव्याशी हास्पीटल पर गिर सकती है गाज
एफ आई आर के बाद डी एम और सी एम ओ से मागी रिपोट साथ ही दोषी पाए गए अस्पताल संचालकों से वसूली भी होगी।
कोरोना काल मे ज्यादा बसूली को लेकर 10 अस्पतालो के हो चुके है लाईसेन्स निरस्त
बस्ती बुलन्दशहर कानपुर बाराबकी जौनपुर मेरठ के 10 हास्पीटलो पर हो चुकी है कायवाही
[6/1, 3:31 PM] +91 97611 82082: ⛳ ओम साईं राम ⛳
महोदय, आप सभी सम्मानित जनों को सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि *श्री साईं बाबा मंदिर कचौरा रोड इटावा* पुनः कोविड -19 के नियमों का पालन करते हुए *दिनांक 03-06-2021 दिन गुरूवार से प्रात: 07.00 बजे से सायं 07.00 बजे तक दर्शन के लिए खोला जा रहा है।*
अतः आप सभी सम्मानित जनों से अनुरोध है कि कोविड -19 के नियमों का पालन करते हुए सपरिवार श्री साईं नाथ जी महाराज के दर्शन कर यश व पुण्य के भागी बनें।
महोदय कृपया शासन-प्रशासन द्वारा जारी कोरोना वायरस के बचाव के तरीकों का पालन करते हुए पूरी सावधानी बरतें, तभी इस बीमारी से जंग जीती जा सकती है।
**कृपया घर से बाहर मास्क अवश्य पहनें।*
**कृपया सामाजिक दूरी का अनिवार्य रूप से पालन करें।*
*कृपया मन्दिर में भीड़ भाड़ न होने में सहयोग करें।**
[6/1, 3:31 PM] +91 97611 82082: यूपी कैबिनेट की बैठक -कई प्रस्ताव पास —-
यूपी के पंचायत चुनाव में जिन कर्मचारियों की ड्यूटी के दौरान मौत हुई, उनके परिजनों को 30 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी
चुनाव आयोग की गाइडलाइन में बदलाव कर ड्यूटी पीरियड को 30 दिन माना जाएगा
कोरोना काल में जिन बच्चों ने अपने माता पिता दोनों या कमाई करने वाले अभिभावक को खोया है, उन्हें 4 हज़ार रुपये प्रतिमाह की आर्थिक मदद दी जाएगी
मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अंतर्गत अनाथ हुई लड़कियों की शादी के लिए एक लाख एक हज़ार रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी
क्लास 9 से ऊपर के या व्यावसायिक शिक्षा प्राप्त कर रहे 18 साल तक के बच्चों को टैबलेट/लैपटॉप भी दिया जाएगा
मेरठ में शूटिंग रेंज के निर्माण, स्पोर्ट कॉलेज लखनऊ में वेलोड्रम का होगा निर्माण
बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्य के लिए खनन क्षेत्र को आरक्षित किया जाएगा
SGPGI में एडवांस डायबिटिक सेंटर का होगा निर्माण
[6/1, 3:31 PM] +91 97611 82082: *लखनऊ*
*राज्य निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी की*
पंचायत चुनाव में रिक्त पदों के लिए अधिसूचना,12 जून को मतदान,14 जून को काउंटिंग होगी,6 जून से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी,कई ग्राम पंचायत सदस्यों के पद खाली हैं,बीडीसी,डीडीसी के रिक्त पदों पर निर्वाचन होगा।
More Stories
छपरौली05जुलाई*बागपत की बेटी ने मास्को से एमबीबीएस की रेड डिग्री हासिल कर जनपद का नाम रोशन किया।
जोधपुर05जुलाई*स्वर्गीय कुनाल गहलोत की याद में सालासर सेवा संस्थान एवम मित्र मंडली द्वारा 10 जुलाई,रविवार को रक्तदान शिविर
औरैया 05 जुलाई *पिता की डांट से क्षुब्ध बेटा ने फांसी लगाकर दी जान*