April 20, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या21जुलाई*यूपीआजतक न्यूज़ से अयोध्या की खास खबरें

अयोध्या21जुलाई*यूपीआजतक न्यूज़ से अयोध्या की खास खबरें

[7/21, 13:16] Abdul jabbar Ayodhya: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व अम्ब्रेश यादव*

*पंचायत भवन का ताला तोड़कर कम्प्यूटर व प्रिंटर चुरा ले गए स्कूटी सवार चोर*

भेलसर(अयोध्या)थाना पटरंगा अंतर्गत विकास खण्ड रुदौली के ग्राम पंचायत जरायल कला में स्थित पंचायत भवन से मंगलवार की रात स्कूटी सवार दो अज्ञात चोर पंचायत भवन का ताला तोड़कर उसमें रखा कम्प्यूटर प्रिंटर व अन्य जरूरी दस्तावेज उठा ले गए।घटना की जानकारी होने पर ग्राम प्रधान व पंचायत सहायक ने थाना पटरंगा पहुंचकर चोरी की तहरीर दी है।
घटना के बावत पंचायत सहायक नेहा यादव के पति अजय यादव व ग्राम प्रधान मोहम्मद इश्तियाक ने बताया कि मंगलवार की रात लगभग 2 बजे पंचातय भवन के बगल रहने वाले व्यक्ति ने पंचायत सहायक के पति अजय यादव को फोन कर बताया कि पंचायत भवन के अंदर से खटपट की आवाज आ रही है जिस पर तत्काल पंचायत सहायक के पति अजय यादव पंचायत भवन पहुंचे तो पंचायत भवन का ताला टूटा हुआ था अंदर जाकर देखा तो वहां से कंप्यूटर का पूरा सिस्टम,प्रिंटर,गार्ड फाइल,शासनादेश इत्यादि गायब था।अगल बगल के लोगों ने बताया कि स्कूटी सवार दो लोग पूरब दिशा की ओर जाते हुए देखे गए हैं।थानाध्यक्ष पटरंगा ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
[7/21, 13:16] Abdul jabbar Ayodhya: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर*

*दो पक्षों में मारपीट,मुकदमा दर्ज*

*पुलिस ने शांतिभंग की आशंका में किया 4 का चालान*

भेलसर(अयोध्या)रुदौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शुक्लापुर में मुक़दमे बाज़ी को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई।पुलिस ने मुकदमा दर्जकर शांतिभंग की आशंका में दोनों पक्षों के 4 लोगों का चालान कर दिया।
इन्द्र कुमार पाण्डेय पुत्र भगवती प्रसाद ने कोतवाली रुदौली में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि जगई पुत्र रामकुतुन व हसनैन पुत्र चांदबाबू दोनो उनके पड़ोसी है।मंगलवार की देर शाम किसी बात को लेकर दोनों के मध्य मारपीट हो गई।इंद्र कुमार पाण्डेय और भाई भगवान प्रसाद का आरोप है कि वे बचाने गये तो उपरोक्त विपक्षीगण इनको भी गन्दी -2 गालियां देते हुये मारने पीटने लगे।भीड़ बढ़ती देखकर विपक्षीगण जान से मारने व बाद में देख लेने की धमकी दी।जिसमें बचावपक्ष को काफ़ी चोटें आयी। कोतवाल शशिकांत यादव ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध 147,323,504,506 व 452 धाराओं में मुक़दमा दर्ज कर एक पक्ष से एक दूसरे पक्ष से तीन लोगों का शान्तिभंग की आशंका में धारा 151 के तहत चालान कर दिया गया है।मामला दो समुदायों होने के कारण साम्प्रदायिक तनाव न बढ़ने पाए इसके लिए पुलिस की तैनाती की गयी है।एसडीएम स्वप्निल यादव ने बताया कि शान्ति व्यवस्था की दृष्टि से दोनों पक्षों को जेल भेज दिया गया है।
[7/21, 13:16] Abdul jabbar Ayodhya: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व अनिल कुमार मिश्रा*

*प्रसूति महिला की मौत के बाद परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाकर किया हंगामा*

भेलसर(अयोध्या)सामुदायिक स्वास्थ केंद्र रुदौली के बगल स्वाति मेडिकल सेंटर में बुधवार को 10 दिन से भर्ती प्रसूति महिला की मौत हो गई।परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया।अस्पताल में तोड़फोड़ की गई।हंगामा बढ़ता देख कर्मचारी और चिकित्सक ऑपरेशन थीयटर में चल रहे ऑपरेशन के दौरान सब लोग घुस कर अंदर से बंद कर लिया व एक और महिला की जान जोखिम में डाल दी।
जानकारी के मुताबिक कोतवाली रुदौली के ग्राम भिटौरा निवासी निर्मल कुमार पुत्र राजबहादुर 11 जुलाई को पत्नी मुस्कान उम्र 30 वर्ष को प्रसव पीड़ा होने पर गांव की आशा बहू निशा के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रूदौली लेकर की सर्जन प्रियंका यादव के पास आये।निर्मल कुमार के मुताबिक डॉ0 प्रियंका यादव ने बताया कि पत्नी मुस्कान का सामान्य प्रसव नहीं हो सकता दो जुड़वा बच्चे हैं।जिसका ऑपरेशन से ही प्रसव हो पाएगा।निर्मल कुमार के मुताबिक डॉ0 प्रियंका यादव ने सीएचसी के बगल प्राइवेट स्वाति मेडिकल सेंटर में इलाज करने की सलाह दी।आशा बहू निशा के साथ निर्मल कुमार ने स्वाति मेडिकल सेंटर में अपनी पत्नी को भर्ती कराया।कोतवली में दी गई तहरीर के मुताबिक 11 जुलाई को स्वाति मेडिकल सेंटर में 50 हज़ार रू0 जमा करने के बाद ऑपरेशन से 2 जुड़वा पुत्र पैदा हुए। ऑपरेशन के बाद से पत्नी मुस्कान की हालत में सुधार न होने पर निर्मल ने बाहर ले जाने की बात अस्पताल संचालक संजय कुमार यादव से कही।लेकिन संचालक संजय यादव ने सब संभल जाने का आश्वासन दिया। तबियत बिगड़ने पर अस्पताल में पैसों की निरंतर माँग करते हुए महिला के जल्द स्वास्थ होने का आश्वासन देते रहे।बुधवार शाम 5 बजे मुस्कान की अस्पताल में मृत्यु हो गयी।मौत के बाद मुस्कान के पति समेत परिजनों ने मौके पर हंगामा शुरू कर दिया।अस्पताल के संचालक संजय यादव ने कमरे में घुस कर अपने को अंदर बंद कर लिया।अस्पताल में मुस्कान की मौत के समय एक महिला का प्रसव ऑपरेशन से कराया जा रहा था।सर्जन समेत अंदर मौजूद कर्मी मुस्कान की मौत का समाचार सुनते ही भाग निकले।महिला की मौत और हंगामे की सूचना मिलने पर कोतवाली रुदौली के एसएसआई लल्लन सिंह राठौर,चौकी प्रभारी भेलसर संतोष उपाध्याय,उपनिरीक्षक चंद्रशेखर यादव,महिला आरक्षी व भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे।पुलिस ने भारी संख्या में जमा भीड़ को हटाते हुए परिजनों से घटना का ब्यौरा लिया।चौकी प्रभारी भेलसर संतोष उपाध्याय ने अस्पताल संचालक संजय यादव को कमरे से निकलवा कर पुलिस हिरासत में लिया।पति निर्मल कुमार की ओर से पुलिस को तहरीर दी गयी है।कोतवाली के एसएसआई लल्लन सिंह राठौर ने बताया तहरीर मिली है मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
[7/21, 13:16] Abdul jabbar Ayodhya: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व दरवेश खान*

*मवई थाने को मिले दो उपनिरीक्षक*

भेलसर(अयोध्या)वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने रुदौली सर्किल क्षेत्र के मवई थाने में दो उपनिरीक्षकों की तैनाती की है।भेलसर चौकी इंचार्ज संतोष उपाध्याय तथा पुलिस लाइन में तैनात वीरेंद्र कुमार सिंह को मवई थाने में तैनात किया है।इससे पूर्व भी मवई थाने में उपनिरीक्षक गुलाम रसूल की पोस्टिंग की जा चुकी है।
[7/21, 13:16] Abdul jabbar Ayodhya: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व मुजतबा खान*

*20 लीटर कच्ची शराब के एक गिरफ्तार*

भेलसर(अयोध्या)थाना मवई अंतर्गत सैदपुर चौकी पुलिस ने एक युवक को 20 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
मवई के थाना प्रभारी नीरज सिंह के मुताबिक सैदपुर चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार यादव हमराही सिपाहियों के साथ गश्त पर जा रहे थे।जब वह बलुऊपुर चौराहे के निकट पहुंचे तभी उन्हें एक युवक सामने से आता दिखाई दिया।पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो उसने भागने का प्रयास किया।लेकिन सिपाहियों ने दौड़ाकर उसे पकड़ लिया। जामा तलाशी के दौरान युवक के पास से दो पिपिया में 20 लीटर अवैध शराब बरामद हुई।आरोपी ग्राहक को शराब की डिलेवरी देने जा रहा था।पकड़ा गया आरोपी महादेव पुत्र गुरु प्रसाद ग्राम कसारी का निवासी है।थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी को आबकारी अधिनियम के तहत जेल भेजा जा रहा है।
[7/21, 13:16] Abdul jabbar Ayodhya: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व मुजतबा खान*

*एक पखवारे से 150 घरों की बत्ती गुल*

भेलसर(अयोध्या)कोयली पुरवा मजरे सैदपुर गांव में ट्रांसफार्मर फुंकने से लगभग एक पखवारे से 150 घरों में अंधेरा है।लोग इस भीषण गर्मी में हाथ का पंखा झलकर रात गुजारने को विवश हैं।
प्रधान प्रतिनिधि दिनेश पांडेय ने बताया कि गांव का ट्रांसफार्मर लगभग एक पखवारे पूर्व फुंक गया था।शिकायत के बाद बिजली कर्मियों ने तब से तीन ट्रांसफार्मर बदला लेकिन बावजूद इसके आपूर्ति बहाल नही हो सकी।उन्होंने बताया कि इस बार एक सप्ताह पूर्व पुनः नया ट्रांसफार्मर रखा तो गया लेकिन लाइन अभी तक नही जोड़ी गई।जिससे ग्रामीणों को अभी भी गर्मी से निजात नही मिल सकी।गांव के हृदय राम,गंगा राम व राजेश कुमार ने बताया कि बिजली न रहने से गर्मी से तो लोग बेहाल हैं ही साथ ही नलकूप ठप होने से धान की रोपाई बाधित हो रही है।ग्रामीणों ने अविलंब आपूर्ति बहाल करने की मांग की है।इस बाबत अवर अभियंता रामेश्वर गुप्ता से उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया।लेकिन संपर्क नही हो सका।

[7/21, 17:20] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग

 

अयोध्या।
अयोध्या पहुंचे खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने मसौधा सीएचसी किया निरीक्षण।मंत्री सतीश चंद्र शर्मा का बयान। ओपीडी और मरीजों को दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवा को देखा। कमी मिलने पर उस पर दिए आवश्यक निर्देश। मरीजों को स्वास्थ्य सेवा बेहतर ढंग से मिले।यह पर दवाओं की पर्याप्त मात्रा में है उपलब्ध।सिटी स्कैन का प्रस्ताव वर्तमान में शासन स्तर पर किया गया है प्रेषित।शीघ्र ही जल्द सिटी स्कैन की मशीन उपलब्धता यहां के मरीजों को उपलब्ध करा दी जाएगी।
[7/21, 17:20] Basudev Yadaw Ayodhya: शोक समाचार

अयोध्या।
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े पत्रकार नवनीत कौशल डब्बू के छोटे भाई योगेश कौशल मिंटू का निधन।लखनऊ के एक प्राइवेट अस्पताल में हुआ निधन।काफी दिनों से किडनी रोग से थे पीड़ित। कल सुबह 9:00 बजे जमथरा घाट पर होगा अंतिम संस्कार।
[7/21, 17:21] Basudev Yadaw Ayodhya: *Breaking news*
*लखनऊ-*

देश को मिली नई महामहिम *द्रोपदी मुर्मू* ने जीता राष्ट्रपति पद का चुनाव ।। भारत गणराज्य की नई महामहिम बनी द्रौपदी जी-
[7/21, 17:21] Basudev Yadaw Ayodhya: *ब्रेकिंग न्यूज़-*

*लखनऊ-*

स्वतंत्रदेव सिंह भी सीएम आवास पहुंचे

जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह सीएम आवास पहुंचे

सीएम से मिलने पहुंचे स्वतंत्रदेव सिंह

दिनेश खटीक भी सीएम आवास में मौजूद हैं

अधिकारियों से नाराजगी के चलते राज्य मंत्री दिनेश खटीक ने भेजा था इस्तीफा ।

*♠️रंजीत सिंह राठौर-*
[7/21, 17:26] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग

 

अयोध्या।
अयोध्या पहुंचे खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने मसौधा सीएचसी का किया निरीक्षण।मिली कई कमियां। कमियों को दूर करने के निर्देश। रिकॉर्ड रूम में व्यवस्थित नहीं मिले रजिस्टर। रजिस्टर को मेनटेन करने के निर्देश। प्रसूता से सुविधा शुल्क मांगने की शिकायत पर नाराज हुए मंत्री।सीएमओ से जताई नाराजगी।कहा मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाएंगे मामला।मंत्री ने कहा मसौधा में 7 डॉक्टर तैनात। सभी का शेडयूल तय।मसौधा सीएचसी में एक्सरे मशीन लगाने के लिए सीएचसी भेजे प्रस्ताव। प्रस्ताव पर किया जाएगा विचार।जिला अस्पताल में सीटी स्कैन का प्रस्ताव विचाराधीन।जल्द ही जिला अस्प्ताल में लगवाई जाएगी सीटी स्कैन मशीन। जिला अस्पताल में डॉक्टर की कमी पर बोले मंत्री। ट्रांसफर के चलते आ रही समस्या। सभी विभागों में हुए हैं ट्रांसफर। जल्द दूर होगी समस्या।
[7/21, 17:26] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग

 

लखनऊ।
विधानसभा में 13 नवनिर्वाचित एमएलसी का शपथ ग्रहण।
13 में से 9 भाजपा और 4 एमएलसी सपा के हैं।
विधान परिषद के सभापति मानवेन्द्र सिंह ने दिलाई शपथ।
[7/21, 17:26] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग

 

अयोध्या
राम मंदिर निर्माण सामिति की बैठक समाप्त।बैठक के बाद अयोध्या का भ्रमण कर रहे भवन निर्माण समिति चेयरमैन नृपेन्द्र मिश्रा और राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य।राम जन्मभूमि परिसर में होने निर्माण कार्य को अब अयोध्या के अन्य स्थानों पर बनाये जाने की योजना को लेकर हो रहा है निरीक्षण। निरीक्षण में राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा, ट्रस्ट के सदस्य डॉ अनिल मिश्रा, अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विशाल सिंह सहित निर्माण संस्था एलएंडटी व अन्य विकास संबंधित योजना से जुड़े लोग हैं शामिल।
[7/21, 17:30] Basudev Yadaw Ayodhya: *ब्रेकिंग्*

 

*अयोध्या से बड़ी खबर*

*अयोध्या।*
गुजरात मे ट्रेन से गिरकर मरे युवक की शिनाख्त अयोध्या जिले के तारुन थाना क्षेत्र के ग्राम माहनमऊ केवटहिया निवासी अभिषेक पुत्र शिवपूजन निषाद के रूप में हुई पहचान परिजनों ने फोटो देख कर की पहचान।
[7/21, 17:30] Basudev Yadaw Ayodhya: *23 से 26 जुलाई तक लखनऊ से अयोध्या हाईवे रहेगा बंद*

*लखनऊ/अयोध्या।* सावन मास में 23 से 26 जुलाई तक अयोध्या पहुंचने वाले कांवड़ियों की भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने 23 की सुबह चार बजे से 26 जुलाई तक लखनऊ से अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया है।
इस दौरान कांवड़ियों के लिए दो लेन सुरक्षित रहेंगी। दो लेन आवश्यक सुविधाओं के लिए आरक्षित रहेंगी। भीड़ की स्थिति को देखते हुए छोटे वाहनों के संचालन की अनुमति दी जाएगी। रूट डायवर्जन का भी चार्ट तैयार कर लिया है। सावन में कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी व श्रावण शिवरात्रि पर अयोध्या में सरयू नदी से जल लेने के लिए बस्ती, आजमगढ़, अंबेडकरनगर, सुल्तानुपर, बाराबंकी समेत अन्य जनपदों से लाखों कांवड़िये आते हैं।
उनका आगमन 23 जुलाई से ही शुरू हो जाएगा। माना जा रहा है कि जिले में 25 व 26 जुलाई सावन शिवरात्रि को रामनगरी में लाखों कांवड़ियों का डेरा होगा। इसको लेकर पुलिस ने सुरक्षा का मजबूत खाका खींचा है। इसी के तहत रूट डायवर्जन का चार्ट भी तैयार किया गया है। एसपी सिटी व मेला सुरक्षा अधिकारी विजयपाल सिंह ने बताया कि कांवड़ मेला को देखते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग पर 23 जुलाई की सुबह चार बजे से 26 जुलाई को भीड़ समाप्ति तक जनपद गोंडा, बस्ती, बलरामपुर, अंबेडकरनगर, सुल्तानपुर, अमेठी, बाराबंकी से आने वाले भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा।

इसी तरह गोंडा के लकड़मंडी चौराहे से सभी प्रकार के वाहन अयोध्या में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। फैैजाबाद से आने वाले वाहन श्रीराम अस्पताल तक आ सकेंगे। रामघाट चौराहे से साकेत पेट्रोल पंप व नयाघाट की ओर सभी वाहनों का प्रवेश निषेध होगा।

उन्होंने बताया कि कांवड़ियों के लिए लखनऊ-बस्ती हाईवे को आरक्षित रखा जाएगा। दो लेन आवश्यक सुविधाओं के वाहनों के लिए सुरक्षित रहेंगे। इस पर छोटे वाहनों के आवागमन की भी अनुमति दी जा सकती है, लेकिन यह कांवड़ियों की भीड़ पर निर्भर करेगा।
यदि भारी भीड़ उमड़ी तो हाईवे को पूरी तरह से बंद करने का भी निर्णय लिया जा सकता है। सीओ अयोध्या व सीओ यातायात डॉ. राजेश तिवारी ने बताया कि असामाजिक तत्वों पर निगाह रखने के लिए मेला क्षेत्र में एक दर्जन से ज्यादा स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। इसके अलावा पहले से लगे कैमरों को दुरुस्त कराया गया है। मेला क्षेत्र में विशेष दबाव वाले स्थान नयाघाट, सरयू तट, हनुमानगढ़ी आदि पर ड्रोन कैमरे से भी नजर रखी जाएगी।

सीओ ने बताया कि कांवड़ियों की भीड़ में सादी वर्दी में पुलिस के जवानों के साथ खुफिया विभाग के कर्मचारी भी तैनात किए गए हैं। हाईवे व पुल पर भी पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। पूरे मेला क्षेत्र को सात जोन व 25 सेक्टर में बांटा गया है। इसकी सुरक्षा के लिए एक कंपनी सीआपीएफ, एक कंपनी पीएसी, 10 सीओ, 14 इंस्पेक्टर, 75 एसआई, 180 सिपाही, 80 कांस्टेबल की ड्यूटी लगाई जाएगी।

अयोध्या में उमड़ने वाले कांवड़ियों की भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने रामनगरी के व्यापारियों के साथ बैठक कर उनसे सहयोग की अपील की। सीओ अयोध्या डॉ. राजेश तिवारी ने व्यापारियों से सुझाव भी मांगे। व्यापारियों ने कहा कि मेले में नाबालिग ई-रिक्शा व टैंपो-विक्रम वाहन न चलाने पाएं। इससे दुर्घटना की संभावना रहती है। अयोध्या व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने सुझाव दिया कि मेले के दौरान स्कूली वाहन को पास बनाकर दिया जाए।

जिससे बच्चों को स्कूल आने-जाने में कोई असुविधा न हो। साथ ही शृंगारहाट से रामजन्मभूमि मार्ग के चौड़ीकरण को भी सावन मेला तक स्थगित करने की मांग की।
सीओ ने व्यापारियों से अपील करते हुए कहा कि वे संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु आदि की सूचना तत्काल पुलिस को दें। बैठक में पार्षद नंदलाल गुप्ता, पूर्व चेयरमैन राधेश्याम गुप्ता, विनोद श्रीवास्तव, विनोद पाठक, सुफलचंद्र मौर्य, अश्वनी गुप्ता सहित अन्य मौजूद रहे।

कांवड़ मेला में इस तरह बदला रहेगा रूट
– जनपद गोरखपुर से आने वाले भारी वाहन खलीलाबाद से मेंहदावल-बांसी, डुमरियागंज, बलरामपुर, गोंडा होते हुए बाराबंकी-लखनऊ की तरफ जाएंगे।
– जनपद बस्ती से आने वाले वाहनों को बस्ती से डुमरियागंज, मनकापुर, उतरौला, गोंडा के रास्ते बाराबंकी होते हुए लखनऊ की तरफ भेजा जाएगा।
– जनपद गोंडा-बलरामपुर की ओर से अयोध्या होकर आने वाले वाहनों को गोंडा/मनकापुर से रोककर करनैलगंज, जरवल रोड, रामनगर चौराहा होते हुए जनपद बाराबंकी/लखनऊ की तरफ भेजा जाएगा।
– जनपद बाराबंकी-लखनऊ की ओर से गोरखपुर-बस्ती की तरफ जाने वाले वाहनों को रोककर बाराबंकी से ही जरवल रोड, करनैलगंज, गोंडा, उतरौला, डुमरियागंज से गोरखपुर की तरफ से जाएंगे।
– जनपद अमेठी-रायबरेली की ओर से अयोध्या होकर जनपद गोरखपुर, बस्ती की तरफ जाने वाले वाहन अमेठी से ही पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से आजमगढ़, दोहरीघाट होते हुए गोरखपुर की तरफ जाएंगे।
जनपद सुल्तानपुर से अयोध्या होकर जनपद गोरखपुर, बस्ती की तरफ जाने वाले वाहनों को सुल्तानपुर से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से आजमगढ़, दोहरीघाट होते हुए जनपद गोरखपुर की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
– जनपद आजमगढ़-अंबेडकरनगर की ओर से अयोध्या होकर बस्ती-गोरखपुर की तरफ जाने वाले वाहनों को अंबेडकरनगर से अतरौलिया, आजमगढ़ दोहरीघाट होते हुए गोरखपुर की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
– जनपद आजमगढ़- अंबेडकरनगर की ओर से अयोध्या होकर लखनऊ की तरफ जाने वाले वाहनों को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की तरफ डायवर्जन किया जाएगा।
[7/21, 17:31] Basudev Yadaw Ayodhya: 0पेंशन लाभार्थी 30 जुलाई तक कराएं आधार प्रमाणीकरण

0प्रमाणीकरण नही होने की स्थिति में पेंशन से रह जाएंगे वंचित

अयोध्या
वृद्धावस्था पेंशनर्स लाभार्थियों के लिए समाज कल्याण विभाग ने पेंशन में आधार प्रमाणीकरण अनिवार्य कर दिया है। इसकी अंतिम तिथि 30 जुलाई 2022 तक नियत की है। नियत तिथि तक आधार पेंशन से प्रमाणीकरण ना होने की स्थिति में पेंशनर्स पेंशन से वंचित रह जाएंगे।
एडीओ समाज कल्याण अधिकारी शशांक चतुर्वेदी ने बताया आधार प्रमाणीकरण का कार्य पंचायत भवन में पंचायत सहायक द्वारा कराया जा रहा है इसके अतिरिक्त नजदीकी जन सेवा केंद्र से भी आधार कार्ड प्रमाणीकरण कराया जा सकता है। आधार कार्ड प्रमाणीकरण हेतु बैंक पासबुक, मोबाइल और आधार कार्ड लेकर नजदीकी पंचायत भवन व जन सेवा केंद्र आपका जाना अनिवार्य है।अगर आपका दोनो जगह किसी कारण वश आपका आधार प्रमाणीकरण नही हो पा रहा है तो समाज कल्याण ऑफिस फैजाबाद जाकर आप अपना प्रमाणीकरण करा सकते हैं। श्री चतुर्वेदी ने बताया वृद्धा पेंशन 500 से बढ़ाकर एक हजार प्रतिमाह सरकार द्वारा कर दी गई है।विकासखंड सोहावल में 6 हजार 3 सौ 69 में से 3 हजार 8 सौ 68 लाभार्थियों ने आधार प्रमाणीकरण करवाया है। जनपद में 84 हजार 2 पेंशनर्स में से 41हजार 567 लोगों ने आधार प्रमाणीकरण करवाया है।
[7/21, 17:31] Basudev Yadaw Ayodhya: मतदाता सूची से आधार कार्ड होगा लिंक- तहसीलदार

अयोध्या
शुक्रवार को तहसील सभागार में आधार कार्ड से मतदाता सूची लिंक कराने को लेकर बीएलओ को प्रशिक्षण देने के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता तहसीलदार सोहावल पवन कुमार गुप्त कर रहे थे।
पवन कुमार गुप्त ने बताया यह बैठक आधार कार्ड मतदाता सूची लिंक करने को लेकर है। इस बैठक का सिलसिला 20 जुलाई तक चलेगा। 21 जुलाई को बीएलओ कर्मचारियों को सर्टिफिकेट दिया जाएगा। 1 अगस्त 2022 से सभी बीएलओ अपने अपने क्षेत्र में घर घर जाकर अपने मतदाताओं से संपर्क कर उनका आधार कार्ड लेकर मतदाता सूची को लिंक कराने का कार्य करेंगे। यह अभियान 1 अगस्त 2022 से लेकर 30 दिसंबर 2022 तक चलेगा। जिन नवयुवक मतदाताओं की जन्म तिथि 1 जनवरी को 18 वर्ष हो चुकी है। वे अपना नाम मतदाता सूची में डलवा सकते हैं।
[7/21, 17:34] Vasudev Yadav: *23 से 26 जुलाई तक लखनऊ से अयोध्या हाईवे रहेगा बंद*

*लखनऊ/अयोध्या।* सावन मास में 23 से 26 जुलाई तक अयोध्या पहुंचने वाले कांवड़ियों की भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने 23 की सुबह चार बजे से 26 जुलाई तक लखनऊ से अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया है।
इस दौरान कांवड़ियों के लिए दो लेन सुरक्षित रहेंगी। दो लेन आवश्यक सुविधाओं के लिए आरक्षित रहेंगी। भीड़ की स्थिति को देखते हुए छोटे वाहनों के संचालन की अनुमति दी जाएगी। रूट डायवर्जन का भी चार्ट तैयार कर लिया है। सावन में कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी व श्रावण शिवरात्रि पर अयोध्या में सरयू नदी से जल लेने के लिए बस्ती, आजमगढ़, अंबेडकरनगर, सुल्तानुपर, बाराबंकी समेत अन्य जनपदों से लाखों कांवड़िये आते हैं।
उनका आगमन 23 जुलाई से ही शुरू हो जाएगा। माना जा रहा है कि जिले में 25 व 26 जुलाई सावन शिवरात्रि को रामनगरी में लाखों कांवड़ियों का डेरा होगा। इसको लेकर पुलिस ने सुरक्षा का मजबूत खाका खींचा है। इसी के तहत रूट डायवर्जन का चार्ट भी तैयार किया गया है। एसपी सिटी व मेला सुरक्षा अधिकारी विजयपाल सिंह ने बताया कि कांवड़ मेला को देखते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग पर 23 जुलाई की सुबह चार बजे से 26 जुलाई को भीड़ समाप्ति तक जनपद गोंडा, बस्ती, बलरामपुर, अंबेडकरनगर, सुल्तानपुर, अमेठी, बाराबंकी से आने वाले भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा।

इसी तरह गोंडा के लकड़मंडी चौराहे से सभी प्रकार के वाहन अयोध्या में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। फैैजाबाद से आने वाले वाहन श्रीराम अस्पताल तक आ सकेंगे। रामघाट चौराहे से साकेत पेट्रोल पंप व नयाघाट की ओर सभी वाहनों का प्रवेश निषेध होगा।

उन्होंने बताया कि कांवड़ियों के लिए लखनऊ-बस्ती हाईवे को आरक्षित रखा जाएगा। दो लेन आवश्यक सुविधाओं के वाहनों के लिए सुरक्षित रहेंगे। इस पर छोटे वाहनों के आवागमन की भी अनुमति दी जा सकती है, लेकिन यह कांवड़ियों की भीड़ पर निर्भर करेगा।
यदि भारी भीड़ उमड़ी तो हाईवे को पूरी तरह से बंद करने का भी निर्णय लिया जा सकता है। सीओ अयोध्या व सीओ यातायात डॉ. राजेश तिवारी ने बताया कि असामाजिक तत्वों पर निगाह रखने के लिए मेला क्षेत्र में एक दर्जन से ज्यादा स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। इसके अलावा पहले से लगे कैमरों को दुरुस्त कराया गया है। मेला क्षेत्र में विशेष दबाव वाले स्थान नयाघाट, सरयू तट, हनुमानगढ़ी आदि पर ड्रोन कैमरे से भी नजर रखी जाएगी।

सीओ ने बताया कि कांवड़ियों की भीड़ में सादी वर्दी में पुलिस के जवानों के साथ खुफिया विभाग के कर्मचारी भी तैनात किए गए हैं। हाईवे व पुल पर भी पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। पूरे मेला क्षेत्र को सात जोन व 25 सेक्टर में बांटा गया है। इसकी सुरक्षा के लिए एक कंपनी सीआपीएफ, एक कंपनी पीएसी, 10 सीओ, 14 इंस्पेक्टर, 75 एसआई, 180 सिपाही, 80 कांस्टेबल की ड्यूटी लगाई जाएगी।

अयोध्या में उमड़ने वाले कांवड़ियों की भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने रामनगरी के व्यापारियों के साथ बैठक कर उनसे सहयोग की अपील की। सीओ अयोध्या डॉ. राजेश तिवारी ने व्यापारियों से सुझाव भी मांगे। व्यापारियों ने कहा कि मेले में नाबालिग ई-रिक्शा व टैंपो-विक्रम वाहन न चलाने पाएं। इससे दुर्घटना की संभावना रहती है। अयोध्या व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने सुझाव दिया कि मेले के दौरान स्कूली वाहन को पास बनाकर दिया जाए।

जिससे बच्चों को स्कूल आने-जाने में कोई असुविधा न हो। साथ ही शृंगारहाट से रामजन्मभूमि मार्ग के चौड़ीकरण को भी सावन मेला तक स्थगित करने की मांग की।
सीओ ने व्यापारियों से अपील करते हुए कहा कि वे संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु आदि की सूचना तत्काल पुलिस को दें। बैठक में पार्षद नंदलाल गुप्ता, पूर्व चेयरमैन राधेश्याम गुप्ता, विनोद श्रीवास्तव, विनोद पाठक, सुफलचंद्र मौर्य, अश्वनी गुप्ता सहित अन्य मौजूद रहे।

कांवड़ मेला में इस तरह बदला रहेगा रूट
– जनपद गोरखपुर से आने वाले भारी वाहन खलीलाबाद से मेंहदावल-बांसी, डुमरियागंज, बलरामपुर, गोंडा होते हुए बाराबंकी-लखनऊ की तरफ जाएंगे।
– जनपद बस्ती से आने वाले वाहनों को बस्ती से डुमरियागंज, मनकापुर, उतरौला, गोंडा के रास्ते बाराबंकी होते हुए लखनऊ की तरफ भेजा जाएगा।
– जनपद गोंडा-बलरामपुर की ओर से अयोध्या होकर आने वाले वाहनों को गोंडा/मनकापुर से रोककर करनैलगंज, जरवल रोड, रामनगर चौराहा होते हुए जनपद बाराबंकी/लखनऊ की तरफ भेजा जाएगा।
– जनपद बाराबंकी-लखनऊ की ओर से गोरखपुर-बस्ती की तरफ जाने वाले वाहनों को रोककर बाराबंकी से ही जरवल रोड, करनैलगंज, गोंडा, उतरौला, डुमरियागंज से गोरखपुर की तरफ से जाएंगे।
– जनपद अमेठी-रायबरेली की ओर से अयोध्या होकर जनपद गोरखपुर, बस्ती की तरफ जाने वाले वाहन अमेठी से ही पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से आजमगढ़, दोहरीघाट होते हुए गोरखपुर की तरफ जाएंगे।
जनपद सुल्तानपुर से अयोध्या होकर जनपद गोरखपुर, बस्ती की तरफ जाने वाले वाहनों को सुल्तानपुर से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से आजमगढ़, दोहरीघाट होते हुए जनपद गोरखपुर की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
– जनपद आजमगढ़-अंबेडकरनगर की ओर से अयोध्या होकर बस्ती-गोरखपुर की तरफ जाने वाले वाहनों को अंबेडकरनगर से अतरौलिया, आजमगढ़ दोहरीघाट होते हुए गोरखपुर की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
– जनपद आजमगढ़- अंबेडकरनगर की ओर से अयोध्या होकर लखनऊ की तरफ जाने वाले वाहनों को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की तरफ डायवर्जन किया जाएगा।

About The Author

Taza Khabar