अयोध्या20नवम्बर24**100 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 02 नफर अभियुक्तगण को को0 अयोध्या पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया*
शासन द्वारा चलाये गये विशेष अभियान चोरी, लूट, डकैटी,हत्या, मादक पदार्थो की रोकथाम के क्रम में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद अयोध्या के निर्देशन में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी अयोध्या के कुशल पर्यवेक्षण में एवं थाना कोतवाली अयोध्या के प्रभारी निरीक्षक महोदय द्वारा गठित टीम के कुशल नेतृत्व में 1.महेंद्र कुमार उर्फ मिंटू पुत्र तिलक राम निवासी मनकापुर थाना मनकापुर जनपद गोंडा उम्र करीब 33 वर्ष 2. सुशील कुमार पुत्र स्वर्गीय राम पदारथ निवासी बस्तीपुर थाना मनकापुर जनपद गोंडा उम्र करीब 55 वर्ष को बस्ती बाईपास की सर्विस लेन अयोध्या गोरखपुर राजमार्ग से समय 07.30 बजे कुल 100 ग्रा. अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया जिसके सम्बध में थाना हाजा पर मु.अ.स. 601/24 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया तथा गिरफ्तार शुदा अभि.गण उपरोक्त को सम्बधित माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता-
1.महेंद्र कुमार उर्फ मिंटू पुत्र तिलक राम निवासी मनकापुर थाना मनकापुर जनपद गोंडा उम्र करीब 33 वर्ष
2.सुशील कुमार पुत्र स्वर्गीय राम पदारथ निवासी बस्तीपुर थाना मनकापुर जनपद गोंडा उम्र करीब 55 वर्ष
बरामदगी–
1.100 ग्राम अवैध स्मैक
2.700 रुपया चिटबंदी शुदा (जामा तलाशी से)
3.घटना में प्रयुक्त एक अदद मो.सा. यूपी 43 क्यू 0702 चेचिस न. MBLHA10EUBGG10094 इंजन. न. HA10ECBGF03498 (शीज शुदा)
आपराधिक इतिहास अभियुक्त महेन्द्र कुमार उर्फ पिंटू उपरोक्त-
1. मु.अ.स. 176/2020 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना मनकापुर जनपद गोंडा
आपराधिक इतिहास अभियुक्त सुशील कुमार उपरोक्त-
1. मु.अ.स. 437/16 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना मनकापुर जनपद गोंडा
2.मु.अ.स. 419/15 धारा 498ए/304बी भादवि व ¾ डीपी एक्ट थाना मनकापुर जनपद गोंड
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण –
1. प्रभारी निरीक्षक श्री मनोज कुमार शर्मा थाना कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या
2. उ.नि. मनोज कुमार थाना कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या ।
3. हेड कांस्टेबल सूर्य प्रकाश चतुर्वेदी थाना कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या ।
4. हेड कांस्टेबल सुनील कुमार तिवारी थाना कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या ।
8. कांस्टेबल पुष्पेन्द्र कुमार थाना कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या
More Stories
हरिद्वार19जुलाई25*स्वामी श्री बिबोधनानंद सरस्वती महाराज बंगाल हरिद्वार आगमन हुआ
लक्सर उत्तराखंड15जुलाई25*यमुना खादर दिल्ली को लेकर भारतीय किसान यूनियन (नैन)अब लड़ेगा राष्ट्रीय स्तर पर आर पार की लड़ाई।
अयोध्या09जुलाई25*रूदौली में दादी-पोती की बिजली करेंट से मौत*