*अब्दुल जब्बार एडवोकेट व अनिल कुमार मिश्रा की रिपोर्ट*
अयोध्या18जून*22 जून तक खरीद करने के आदेश का अनुपालन न होने से आक्रोशित भारतीय किसान यूनियन ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन*
भेलसर(अयोध्या)गेहूं क्रय केंद्र पर सरकार के 22 जून तक खरीद करने के आदेश का पालन न होने से आक्रोशित भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश सचिव दिनेश दुबे ने किसानों के साथ मिलकर एसडीएम रूदौली विपिन सिंह को ज्ञापन सौंपा।
उप जिलाधिकारी को दिए गए पत्र में कहा कि गेहूं खरीद के अंतिम दिनों में हुई बरसात से किसानो का गेहूं नहीं तौला जा सका है।किसानों की मांग पर सरकार ने 22 जून तक गेहूं खरीद की अंतिम तिथि बढ़ाई है।तहसील के किसी भी गेहूं क्रय केंद्र पर गेहूं की खरीद नहीं शुरू हो सकी है।बरौली साधन सहकारी समिति के क्रय केंद्र पर पहुंचे किसानों से केंद्र क्रय केंद्र प्रभारी ने गेहूं खरीदने से इनकार कर दिया।इससे आक्रोशित किसान ट्राली लेकर प्रदेश सचिव के नेतृत्व में तहसील की ओर निकल पड़े।भाकियू नेताओं से मिलने के बाद उपजिलाधिकारी ने डिप्टी आरएमओ से वार्ता कर गेहूं खरीद शुरू कराने के लिए कहा।एसडीएम विपिन सिंह ने बताया भारतीय किसान यूनियन का पत्र मिला है।साधन सहकारी समिति हयात नगर में ट्राली भिजवा कर गेंहू खरीद कराई गई और सभी केंद्रों पर गेहूं खरीदने के निर्देश दिए गए हैं।
More Stories
औरैया07जुलाई*औरैया सदर में सुभाष चौक पर गड्ढो की बजह से कभी भी हो सकता है हादसा
पंजाब07जुलाई*पंजाब के सीएम भगवंत मान ने की दूसरी शादी, मुख्यमंत्री केजरीवाल रहे मौजूद
कानपुर07जुलाई*बिल्हौर मकनपुर ओमनी हादसा होने के बाद भी नही जगा प्रसासन