अयोध्या से अब्दुल जब्बार यूपीआजतक
अयोध्या17दिसम्बर23*मदरसे की बस ट्रक से टकराई कई बच्चों को आई चोटें
पटरंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत रानीमऊ चौराहा के समीप हुआ हादसा
भेलसर(अयोध्या)राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-27 स्थित जिले के पश्चिमी छोर पर शनिवार को एक मदरसे की बच्चियों से भरी बस ट्रक से टकरा गई।इस हादसे में बस चालक समेत कई बच्चे चोटिल हो गए।जिन्हे उपचार हेतु निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
पटरंगा थाना क्षेत्र के मखदूमपुर में स्थित जामिया उम्मूल मोमिनिन सैयदा हफ्सा लिल बनात मदरसा बाबुल उलूम में दिन भर पढ़ाई के बाद छुट्टी हुई।छुट्टी के बाद मदरसे का वाहन बस छात्राओं को लेकर उनके घरों को छोड़ने के लिए निकली।बस में करीब दो दर्जन से अधिक बच्चे सवार थे।बस हाइवे पर पहुंची और लखनऊ की ओर जा रही थी कि तभी थाना क्षेत्र के रमई इंदारा गांव के पास एक ट्रक अचानक बाए ओर मुड़ा।तभी बच्चियों से भरी बस ब्रेक लेते लेते ट्रक में टकरा गई।हादसे में बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।हादसे के बाद ट्रक का चालक ट्रक को लेकर मौके से फरार हो गया।उधर बस के अंदर बैठी मदरसे की कई छात्राएं भी चोटिल हो गई।बच्चों की चीख पुकार पर स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर सभी छात्राओं को साकुशल बाहर निकाला।लेकिन चालक राशिद और एक दस वर्षीय बच्चे अली शेख का पैर उसी में फंस गया।जिसे कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।घायल चालक व बच्चों को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पटरंगा एसओ ओम प्रकाश ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है बस में घायल बच्चियों को इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया गया है।तहरीर मिलने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।

More Stories
पूर्णिया बिहार 16 नवंबर 25*पूर्णिया अधिवक्ता संघ ने विजय खेमेका के हैट्रिक पर मनाया जश्न
पूर्णिया बिहार 16 नवंबर 25* जिलाधिकारी द्वारा बाल दिवस 2025 का दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ:–
मथुरा 16 नवंबर 25*थाना राया पुलिस टीम द्वारा घर से बिना बताये गये व्यक्ति/गुमशुदा को सकुशल बरामद कर परिवारिजनो के किया सुपुर्द ।*