अयोध्या से अब्दुल जब्बार यूपीआजतक
अयोध्या01दिसम्बर23*खाद गड्ढे की भूमि पर लगे पेड़ चोरी से बेचने का आरोप
भेलसर(अयोध्या)रूदौली तहसील के ग्राम भटमऊ नरायन पुर गांव के घूर गड्ढे की भूमि गाटा संख्या 691 पर लगे 20 से 30 यू के लिप्टस के पेड़ गांव के राहुल पुत्र छोटे लाल ने चोरी से ठेकेदार के हाथ बेंच कर रातों रात कटवा दिया जिसके ठूंठ अभी भी लगे है।
मामले की शिकायत अखिलेश कुमार निवासी भटमऊ नरायन पुर ने 15 दिन पूर्व संपूर्ण समाधान दिवस में की थी उसके बाद तहसीलदार रूदौली से भी करते हुए लिखा है ग्राम समाज की भूमि पर लगे पेड़ों को कटवा कर लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम के तहत अवैध कृत्य है। तहसीलदार रूदौली राजेश कुमार ने बताया कि शिकायत मिली है राजस्व निरीक्षक को भूमि का सीमांकन कराकर यदि पेड़ खाद गड्ढे की भूमि से काटे गए है तो वैधानिक कार्यवाही कराने के आदेश दिए गए है।

More Stories
कानपुर नगर 7 जनवरी 26*कानपुर में 14 साल की लड़की से चलती स्कॉर्पियो में गैंगरेप हुआ*
वाराणसी7जनवरी26*काशी में बढ़ा साइबेरियन पक्षियों का परिवार, नन्हे परिंदे भर रहे पहली उड़ान,
लखनऊ 7 जनवरी 26* यूपी आजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….