*अब्दुल जब्बार एडवोकेट व मुजतबा खाँ की रिपोर्ट*
अयोध्या 31 मई *सौ लीटर अवैध शराब के साथ चार गिरफ्तार*
भेलसर(अयोध्या)वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाये जा रहे विशेष अभियान अपराध एवं अपराधियों तथा अवैध मादक पदार्थ व शराब निष्कर्षण के रोकथाम के विरुद्ध प्रभारी निरीक्षक मवई विश्वनाथ यादव के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने अलग अलग गांवों में छापा मारकर 100 लीटर अवैध शराब बरामद कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है।प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ यादव ने बताया कि चौकी इंचार्ज बाबा बाजार धर्मेन्द्र सिंह,हेड कांस्टेबल बैजनाथ यादव,देवतानंद यादव,सिपाही सुनील कुमार,अरविंद कुशवाहा,बोबी प्रताप सिंह तथा दयानन्द यादव ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम रेछ के बृजेश पुत्र राम मिलन,तकिया मजरे कुशहरी के तिलकराम पुत्र जगजीवन देवईत के नाथूराम पुत्र काली दीन तथा राम चन्द्र पुत्र राम खेलावन को अलग अलग पिपियों में रखी सौ लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि चारों आरोपियों को दफा 60 आबकारी अधिनियम के तहत जेल भेज दिया गया।
More Stories
जोधपुर02फरवरी2023*नव मतदाता संपर्क अभियान कार्यक्रम रखा गया।
बाँदा02फरवरी*परीक्षा देने आई दो सगी बहनें प्रेमियों के साथ हुई फुर्र,दोनों पतियों ने दर्ज कराई रिपोर्ट*
कानपुर नगर02फरवरी2023*रोवर्स मैदान पर पहुंचते ही झलक पड़े आंसू**कानपुर आते ही भव्य स्वागत व अभिनन्दन*