*अब्दुल जब्बार एडवोकेट*
अयोध्या 31 मई *पत्रकारिता दिवस के शुभ अवसर पर आयोजित हुई गोष्ठी*
*तहसील प्रांगण में पत्रकार सम्मान का आयोजन भी हुआ*
भेलसर(अयोध्या)हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर रुदौली तहसील प्रांगण में रुदौली क्षेत्र के पत्रकारों ने गोष्ठी का आयोजन किया।गोष्ठी में जिले के तमाम पत्रकारो ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन व ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के सदस्यों ने भी कोविड प्रोटोकॉल को देखते हुए शिरकत की।
हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर आयोजित गोष्ठी में सभी को पत्रकारों को मास्क व कलम का वितरण किया गया।उपस्थित सभी पत्रकारो ने कोरोनाकाल में पत्रकारों का महत्व विषय पर चर्चा कर अपने अपने विचार रखे।इस मौके पर पत्रकारिता में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पत्रकारों को सम्मानित करते हुए कोरोनाकाल में जो पत्रकार दिवंगत हो गए है उनके लिए 2 मिनट मौन रखकर श्रधांजलि दी गयी।समरोह में दैनिक राष्ट्रसाक्षी के ब्यूरो चीफ संतोष यादव,विरेंद्र यादव,राम सजीवन,संतोष पाठक,शुभम पाठक,रमेश पांडे,विकास वीर यादव,सतीश यादव,अमरजीत सिंह,अमरेश कुमार यादव(पप्पू),राम लौट तिवारी,सुनील कुमार तिवारी,सुनील कुमार तिवारी,शशिकांत मिश्रा,,प्रवीण कुमार मिश्रा,अफरोज अहमद खान,अनिल कुमार पांडे,शिव शंकर वर्मा,जय सिंह विश्वकर्मा,अबू बकर खान,अनूप कुमार गुप्ता,अरविंद कुमार शुक्ला,संपादक रामराज,दिलीप कुमार राजपूत,जितेंद्र कुमार यादव,सुभान शेख आदि मौजूद रहे।गोष्ठी का संचालन उपजा अयोध्या की रूदौली इकाई के अध्यक्ष अब्दुल जब्बार एडवोकेट ने किया।
More Stories
हरदोई01फरवरी*दूध वाहन छोटा हाथी से बाइक सवार की जबरदस्त भिडन्त मे एक की मौत एक गम्भीर।
कौशाम्बी01फरवरी*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास खबरें
कानपुर देहात01फरवरी2023*हार्डवेयर एवं पेंट की दुकान में लगी भीषण आग*