*अब्दुल जब्बार एडवोकेट व राजेश मिश्रा की रिपोर्ट*
अयोध्या 31 मई *कोरोना से निपटने को जुड़ने लगे हाथ*
*सर सय्यद ट्रस्ट ने डीएम को सौंपी स्वास्थ्य सामग्री*
भेलसर(अयोध्या)कोरोना से बचाव के लिए लगाए गए लाक डाउन के कारण सबसे अधिक गरीब जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।लंबे समय से लगे लाक डाउन के कारण लोग अपने घरो में कैद हैं। आजिविका के संसाधनों का बंद होने के कारण लोग भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं।वहीं कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सरकार की तरफ से तमाम प्रयास किए जा रहे हैं।लेकिन मास्क और सैनिटाइजर की कमी से लोग परेशान है।खासकर गरीब वर्ग के लोगों को मास्क और सैनिटाइजर न मिलने से उनके अंदर डर का माहौल बना हुआ है। जनता की समस्याओं को देखते हुए सर सय्यद ट्रस्ट ने जिलाअधिकारी अनुज कुमार झ को मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 घनश्याम सिंह की उपस्थिति में स्वास्थ्य संबंधी कोरोना से बचाव के लिए चिकित्सकीय संसाधन व सामग्री सौंपी।जिनमें आक्सीजन कंसन्ट्रेटर 3,पल्स आक्सीमीटर 15,सैनिटाइजर डिस्पेंसर 10,पीपीई किट 200 व 750 फेसमास्क शामिल है।गरीबों को भुखमरी से बचाने के लिए ट्रस्ट के तहत जरुरतमंदो को दैनिक उपयोग का सामान पहुंचाने का कार्य अनवरत जारी है।ट्रस्ट एक हजार परिवार को निःशुल्क सामग्री पहुंचाने का कार्य कर रही है।ट्रस्ट की टीम में मुख्य रुप से रुदौली के पंकज कुमार,रोहित शुक्ला,मो.अली,सुमन मिश्रा आदि मौजूद रहे।
More Stories
मथुरा28मई2023*मथुरा वृंदावन मैं हॉस्पिटल राम किशन , सेवा आश्रम, के नाम से जाना जाता है।
कानपुर 28 मई* प्रधानमंत्री के 101वा कार्यक्रम मन की बात में लगाए गए नारे
जोधपुर 28 मई* ग्रामीणों को गारंटी कार्ड वितरित किए