*अब्दुल जब्बार एडवोकेट व अम्ब्रेश यादव की रिपोर्ट*
अयोध्या 31 मई *एसडीएम व क्षेत्राधिकारी ने आबकारी टीम के साथ अवैध शराब के विरुद्ध चलाया अभियान*
भेलसर(अयोध्या)रुदौली एसडीएम विपिन कुमार सिंह,पुलिस क्षेत्राधिकारी राकेश श्रीवास्तव,पटरंगा थाना प्रभारी राम किसन राना,आबकारी निरीक्षक संजय पाण्डे के नेतृत्व में पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने रविवार को पटरंगा थाना क्षेत्र की विभिन्न शराब की दुकानों का निरीक्षण किया।व्यवस्था को देखा,इस बीच अवैध शराब को लेकर छापामारी भी की गई।
जानकारी के मुताबिक पटरंगा थाना क्षेत्र के पटरंगा मंडी,जखौली गांव,मवई चौराहा व रानीमऊ आदि शराब की दुकानों का निरीक्षण किया गया।पटरंगा मंडी को दो मवई चौराहा की एक शराब की दुकानों पर निरीक्षण के दौरान कमिया पाई गई।जिसमे स्थानीय पुलिस टीम के साथ एसडीएम रुदौली विपिन कुमार सिंह व आबकारी निरीक्षक संजय पाण्डे ने कुल आठ दुकानों का निरीक्षण किया जिसमें तीन शराब की दुकानों में निरीक्षण के दौरान स्टॉक रजिस्टर में कमियां पाई गई।आबकारी निरीक्षक संजय पांडे ने बताया कि पटरंगा मंडी की दो व मवई चौराहा की एक दुकान में कमियां पाई जाने पर दस-दस हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।अवैध शराब के विरुद्ध लगातार अभियान जारी रहेगा।
More Stories
मथुरा28मई2023*मथुरा वृंदावन मैं हॉस्पिटल राम किशन , सेवा आश्रम, के नाम से जाना जाता है।
कानपुर 28 मई* प्रधानमंत्री के 101वा कार्यक्रम मन की बात में लगाए गए नारे
जोधपुर 28 मई* ग्रामीणों को गारंटी कार्ड वितरित किए