*अब्दुल जब्बार एडवोकेट*
अयोध्या 30 मई *कच्चा मकान ढहने से बाल बाल बची महिला*
भेलसर(अयोध्या)यास् तूफान का असर रूदौली क्षेत्र में भी देखने को मिला।तहसील क्षेत्र में एक गांव में आँधी पानी से एक मकान ढह गया।संयोग रहा कि सभी लोग सुरक्षित बच गए।
रूदौली तहसील अंतर्गत ग्राम सभा कसारी में यास् तूफान ने अपना कहर बरपाया है।तूफ़ान की चपेट में संजय पांडेय पुत्र रमानाथ पांडेय का कच्चा मकान अचानक पूरी तरह से ढह गया।संयोग से उनकी माता शैल कुमारी बाल बाल बच गयी।किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।ग्रामीणों ने मकान ढहने की सूचना प्रशासन को दी है।एसडीएम विपिन कुमार सिंह ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई है।लेखपाल को मौके पर भेजा गया है।
More Stories
प्रयागराज02फरवरी2023*बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं धीरेंद्र शास्त्री ने लगाई संगम में डुबकी।
औरैया02फरवरी2023*औरैया जनपद में अपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही।
औरैया02फरवरी*जिला अध्यक्ष पंडित ब्रजकिशोर तिवारी को प्रभारी मंत्री संजय निषाद ने दिलाया न्याय का भरोसा*