*अब्दुल जब्बार एडवोकेट*
अयोध्या 28 मई *समाजिककार्यकर्ता ने विधायक से पीएचसी को गोद लेकर पुनः निर्माण कराने की मांग की*
भेलसर(अयोध्या)रूदौली नगर के एक समाजिक कार्यकर्ता ने रूदौली विधायक से रूदौली के मोहल्ला कटरा में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को गोद लेकर पुनः निर्माण कराके आधुनिक सुविधायें उपलब्ध कराने की मांग की है।
समाजिक कार्यकर्ता एखलाक राजा ने एक वीडियो जारी कर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के उस आदेश का स्वागत करते हुए जिसमे उन्होंने विधायकों से अपने अपने क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोद लेकर उसका निरीक्षण व उसको बेहतर बनाने के लिए कहा है।श्री राजा ने वीडियो के माध्यम से विधायक रूदौली राम चन्द्र यादव को अवगत कराया है कि रूदौली नगर के बीचोबीच मोहल्ला कटरा में हनुमान किला के बगल स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य जर्जर हालत में है।अधिकतर भवन खंडहर व पेशाबघर मे तब्दील हो चुका है।मुख्यमंत्री के निर्देशो का हवाला देते हुए श्री राजा ने विधायक से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रूदौली को गोद लेकर उसका पुनः निर्माण कराके आधुनिक सुविधायें उपलब्ध कराने की मांग की है।उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं से भी इस कार्य के लिए प्रयास करने का अनुरोध किया है।
More Stories
बाँदा02फरवरी*परीक्षा देने आई दो सगी बहनें प्रेमियों के साथ हुई फुर्र,दोनों पतियों ने दर्ज कराई रिपोर्ट*
कानपुर नगर02फरवरी2023*रोवर्स मैदान पर पहुंचते ही झलक पड़े आंसू**कानपुर आते ही भव्य स्वागत व अभिनन्दन*
कानपुर02फरवरी*आज लगेगी गांव में चौपाल सचिव व प्रधान सुनेगे जनता की शिकायत