*अब्दुल जब्बार एडवोकेट व रियाज़ अंसारी की रिपोर्ट*
अयोध्या 28 मई *व्यापार अधिकार मंच ने व्यापारियों की समस्याओ को लेकर सौंपा 4 सूत्रीय मांगपत्र*
भेलसर(अयोध्या)व्यापार अधिकार मँच ने रूदौली नगरीय क्षेत्र के सूक्ष्म एवं मध्यम वर्गीय दुकानदारों के प्रतिष्ठान के सम्बन्ध में ज़िलाधिकारी को संबोधित 4 सूत्रीय मांगपत्र उपजिलाधिकारी की अनुपस्थिति में तहसीलदार रूदौली को सौंपा है।
मांगपत्र के माध्यम से कहा गया है कि प्रशासन द्वारा ढाई दर्जन किराना/जनरल मर्चेंट को सूचीबद्ध किया गया है जो सराहनीय है।परन्तु लम्बे लॉकडाऊन/आंशिक कर्फ़्यू ने छोटे दुकानदारो को अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।टेलर्स व उनसे जुड़े हुए मेटेरियल की दुकानों,सैलून,मोबाइल,कपड़े,छोटी गलियों में स्थित केराना,जनरल स्टोर,प्रोविजन स्टोर आदि न खुलने से समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।मांगपत्र के माध्यम से छोटे दुकानदारों को दिनों का आवंटन या प्रतिदिन कुछ निर्धारित समय के लिए खुलवाने की मांग की गई है।इस अवसर पर व्यापार अधिकार मंच के अध्यक्ष हाजी अमानत अली,महामंत्री राजेश बंसल,मो0 अतीक खान व हनीफ अंसारी आदि मौजूद रहे।तहसीलदार प्रज्ञा सिंह ने बताया कि मांगपत्र प्राप्त हुआ है उचित माध्यम से जिलाधिकारी महोदय को भेजा जा रहा है।
More Stories
हरदोई01फरवरी*दूध वाहन छोटा हाथी से बाइक सवार की जबरदस्त भिडन्त मे एक की मौत एक गम्भीर।
कौशाम्बी01फरवरी*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास खबरें
कानपुर देहात01फरवरी2023*हार्डवेयर एवं पेंट की दुकान में लगी भीषण आग*