अयोध्या 27 मई 👍इस आरछी रमेश चंद्र पटेल के विरुद्ध जाँच पड़ताल सुरू आरोप है कि 3/4/2021 को इसने शनी दूबे से 11400रूपये छीन लिया है जिसकी शिकायत शासन के जिम्मेदार अधिकारियों को पंजीकृत डाक से की गई है तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या ने सी ओ सदर को जाँच सौंपा है ।यह आरछी रमेश चंद्र पटेल इनायत नगर थाना क्षेत्र में पी आर बी112/0939 पर तैनात था तथा अपने ननिहाल में खड़ी गन्ने की फसल काटने गये शनी दूबे को फर्जी शिकायत पर नाना के घर से जबर्दस्ती पकड़ कर इनायत नगर थाना ले जाकर पैसा छीन लिया है जिसे वापस कराने अथवा लूट/ छिनैती का मुकदमा लिखने की माँग शनी दूबे के द्वारा की गई है ।
More Stories
जोधपुर05जुलाई*भीषण हादसा: जिंदा जल गए 3 लोग, 2 ट्रेलर टकराए*
मऊरानीपुर05जुलाई*यूपीआजतक न्यूज़ से खास ख़बरे
औरैया04जुलाई*स्कूल रेडिनेस व निपुण भारत कार्यक्रम को परखा-