अयोध्या 27 मई *सोहावल में भाकियू ने मनाया काला दिवस
0 काला झंडा लिए हुए तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
0 फोटो
सोहावल-अयोध्या।किसान संगठनों के देश व्यापी काला दिवस मनाने के आह्वान के चलते सोहावल में आज बुधवार को भाकियू0 जिला मीडिया प्रभारी फरीद अहमद के नेतृत्व में लगभग तीन दर्जन किसानों ने हाथ में काली पट्टी बांधकर व काला झंडा लिए हुए तहसीलदार प्रमेश कुमार सोनकर को प्रधानमंत्री के नाम का पांच सूत्रीय ज्ञापन देते हुए काले कानून को खतम करने की मांग की।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सूर्यनाथ वर्मा मो0 कासिम सगीर अहमद जगदम्बा वर्मा नरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा दिनेश कुमार मंगरु राम दीन मोहम्मद अमरजीत निषाद रमेश कुमार विनोद कुमार आदि सहित भारी संख्या में पुलिस व पी ए सी के जवान मौजूद रहे।
More Stories
जोधपुर05जुलाई*स्वर्गीय कुनाल गहलोत की याद में सालासर सेवा संस्थान एवम मित्र मंडली द्वारा 10 जुलाई,रविवार को रक्तदान शिविर
औरैया 05 जुलाई *पिता की डांट से क्षुब्ध बेटा ने फांसी लगाकर दी जान*
औरैया 05 जुलाई *पेट्रोलपंप कर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत*