अयोध्या 27 मई *कॉलोनी बनवाने को लेकर हुए जमीनी विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़े
0 रौनाही पुलिस की तत्परता से बड़ा हादसा होते-होते बचा
फोटो:
मुबारकगंज अयोध्या
रौनाही थाना क्षेत्र के ग्राम सभा इस्माइल नगर सिहोरा में जमीनी विवाद को लेकर कल शाम लगभग 2:00 बजे दो पक्ष आपस में भिड़ गए ।
ज्ञात हो कि ग्राम सभा इस्माइल नगर सिहोरा निवासी अंसार पुत्र पीर मोहम्मद के नाम प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कॉलोनी मिली थी तब उसने अपने खेत के अपने हिस्से मे कॉलोनी बनवाना शुरु किया जब नीव बन गयी तो उसके सह-खातेदार नसीम ने आकर काम रुकवा दिया उसका कहना था कि विपक्षी ने जबरन अधिक हिस्सा कब्जा करना चाहता है।
सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी बुधवार दोपहर करीब 11:00 बजे मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को बुलाकर सुलह समझौता करवाया ।समझौता करवाने के बाद जैसे ही पुलिस थाने पहुंचने वाली थी तभी दोनों पक्षों में झगड़ा होने की सूचना प्राप्त हुई तुरंत ही अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी दोनों पक्षों को थाने ले आई। और एक बड़ा हादसा होने से बच गया।
पुलिस की इस तत्परता पर गांव निवासी सरदार तिवारी,जटाशंकर,अखिलेश आदि सहित दर्जनों लोगों ने सराहना की।
पूछे जाने पर थाना प्रभारी रामाश्रय राय ने बताया कि मामले की गम्भीरता को देखते हुए दोनों पक्षों शान्ति भंग की धारा में चालान किया गया है।
More Stories
जोधपुर05जुलाई*भीषण हादसा: जिंदा जल गए 3 लोग, 2 ट्रेलर टकराए*
मऊरानीपुर05जुलाई*यूपीआजतक न्यूज़ से खास ख़बरे
औरैया04जुलाई*स्कूल रेडिनेस व निपुण भारत कार्यक्रम को परखा-