अयोध्या 26 मई *फैजाबाद अयोध्या। राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए जयंत चौधरी राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने सर्वसम्मति से किया निर्णय फैजाबाद सहित पूरे प्रदेश में राष्ट्रीय लोक दल कार्यकर्ताओं में हर्ष की लहर बधाई देने वालों का लगा है तांता किसान राजनीति के नए युग की हुई है शुरुआत उक्त बातें आज गौहनिया स्थित पार्टी कार्यालय पर आयोजित बैठक में राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश महासचिव विश्वेश नाथ मिश्रा सुडडू मिश्रा ने बताया कि जयंत चौधरी जी जो रालोद के पूर्व अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह के पुत्र हैं जिनका निधन कोरोनावायरस से हुआ था तत्पश्चात रिक्त हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर जयंत जी की सर्व सम्मत से हुई ताजपोशी से किसानों में और गांव में रहने वालों युवाओं में एक नई आशा की किरण दिखाई पड़ रही है आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष चौधरी राम सिंह पटेल ने और संचालन जिला महामंत्री महेश कनौजिया ने किया जयंत जी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने से जहां किसान राजनीति को मजबूती मिलेगी वहीं युवाओं में भी नया जोश आएगा पूर्व प्रधानमंत्री किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह की नीतियों को आगे ले जाने में उनके पौत्र जयंत जी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने से उम्मीद और गहरी हुई है
आज की बैठक में पार्टी के युवा अध्यक्ष रामशंकर वर्मा जी वरिष्ठ नेता नेतराम वर्मा जी बेचूलाल ज्ञान जी राजेश तिवारी बबलू यादव वीरेंद्र मिश्र गुड्डू राजन मिश्रा गौतम तिवारी कुलभूषण मिश्रा शादाब खान सहित पार्टी के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे
More Stories
औरैया 08 फरवरी *1858 की क्रांति को भूला शासन व प्रशासन शहीद हुये पूर्वजों की श्रद्धाजलि सभा राजनैतिक उपेक्षा के बाद भी ऐतिहासिक सभा सम्पन्न हुई*
कानपुर07फरवरी2023*संदिग्ध परिस्थितियों में पत्रकार कि पीट-पीटकर की हत्या
टोंक07फरवरी*बजट के विरोध में किसानों ने जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया।