*अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर की रिपोर्ट*
अयोध्या 25 मई *विधुत स्पर्शाघात से एक की मौत*
*सरिया लेजाते समय 11 हज़ार वाल्ट के खम्बे के तार से टच होने से हुआ हादसा*
भेलसर(अयोध्या)पटरंगा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा जखौली में भवन निर्माण कार्य के दौरान लोहे की सरिया एक जगह से दूसरी जगह उठाकर ले जाते समय लोहे की सरिया 11 हज़ार वोल्टेज के लगे विजली के खंभे के तार से छू जाने से उतरे विजली के करंट से एक व्यक्ति की मौत हो गई।इस घटना की सूचना लोगों ने पटरंगा पुलिस को दी।सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक गुलाम रसूल,का0अभिषेक कुमार ने घटना स्थल पर पहुंच कर मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम केलिए भेज दिया।
उपनिरीक्षक गुलाम रसूल ने बताया कि सोमवार की सुबह लगभग 10 बजे ग्राम जखौली में एक घर के निर्माण का कार्य चल रहा था उसी दौरान निर्माण के लिए रखी सरिया को दूसरी जगह रखने के लिए उठाकर ले जा रहे राम शंकर गुप्ता पुत्र स्वर्गीय रामनाथ गुप्ता 55 वर्ष की 11 हज़ार वोल्टेज के तार में सरिया छुते ही उतरे करंट की चपेट में आकर घटनास्थल पर ही मौत हो गई।शव का पंचनामा भरकर जिला मुख्यालय पीएम के लिए भेज दिया गया है।
More Stories
बाँदा02फरवरी*परीक्षा देने आई दो सगी बहनें प्रेमियों के साथ हुई फुर्र,दोनों पतियों ने दर्ज कराई रिपोर्ट*
कानपुर नगर02फरवरी2023*रोवर्स मैदान पर पहुंचते ही झलक पड़े आंसू**कानपुर आते ही भव्य स्वागत व अभिनन्दन*
कानपुर02फरवरी*आज लगेगी गांव में चौपाल सचिव व प्रधान सुनेगे जनता की शिकायत