*अब्दुल जब्बार एडवोकेट व मुजतबा खान की रिपोर्ट*
अयोध्या 17 जून *सपा में बढ़ा अलाउददीन का कद*
*अलाउददीन के प्रयास से सपा को मिली मजबूती*
भेलसर(अयोध्या)सपा नेता अलाउद्दीन खां के प्रयास से मुस्लिम बंजारा मंच के राष्ट्रीय संयोजक ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के सामने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
अलाउददीन खां के प्रयास से तथा महाराष्ट्र प्रदेश सपा के अध्यक्ष तथा विधायक अबू आसिम आजमी के नेतृत्व में पहुंचे मुस्लिम बंजारा मंच के राष्ट्रीय संयोजक मौलाना असलम वारसी ने अखिलेश यादव के समक्ष सपा की सदस्यता ग्रहण की।इस अवसर पर अखिलेश यादव ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मौलाना असलम वारसी के पार्टी में शामिल होने से आगामी विधान सभा चुनाव सपा को मजबूती मिलेगी।पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अलाउददीन खाँ द्वारा सपा को लगातार मजबूत करने के लिये उनकी जमकर प्रशंसा करते हुए भविष्य में उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देने का संकेत दिया।
More Stories
कौशाम्बी05जुलाई*यूपीआजतक न्यूज़ से खास ख़बरे
कौशाम्बी05जुलाई*पर्यावरण को सन्तुलित रखने के साथ ही हम लोगों को बृक्ष देते है शुद्ध हवा-राज्यमंत्री*
कौशाम्बी05जुलाई*मण्डलायुक्त ने कलेक्ट्रेट परिसर, पुलिस लाइन एवं स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया पौधारोपण*