March 30, 2023

UPAAJTAK

TEZ KHABAR

[6/16, 2:25 PM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग

 

अयोध्या।
जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के शिष्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती पहुंचे अयोध्या। राम जन्मभूमि मामले पर निर्मोही अखाड़ा के अधिवक्ता रहे रणजीत लाल वर्मा से उनके आवास पर की मुलाकात।रणजीत लाल वर्मा से राम जन्म भूमि के विस्तारीकरण के दरमियान खरीदे जा रहे मंदिरों के विरोध में न्यायालय में अपील करने के लिए किया नियुक्त।अयोध्या पहुंचे और अविमुक्तेश्वरानंद का बयान।
राम मंदिर के लिए हम ही नहीं हमारे पूर्वज भी काफी समय से करते रहे संघर्ष। अयोध्या में भगवान राम की जन्मभूमि मुक्त हो इसके लिए प्रयास सभी ने किया। धर्म का कार्य धर्माचार्य करें लेकिन बीच में राजनीतिक लोग आ गए हैं ट्रस्ट में। मंदिर बनाने के लिए एकत्रित हुए धन से खरीदा जा रहा है मंदिर। मंदिर को खरीद करके उनको तोड़ा जा रहा है। मंदिर के विग्रह कहां जा रहे हैं उनके साथ क्या हो रहा है यह चिंता का विषय। ऐसे में विधिक प्रक्रिया अपनाने का फैसला किया गया है। रंजीत लाल वर्मा जिन्होंने राम जन्मभूमि केस निर्मोही अखाड़े का पक्ष रखा था इसके लिए हमने इनको अपना वकील नियुक्त किया है।हमने उनके चेंबर में आकर रंजीत लाल बर्मा से निवेदन किया था जिसको इन्होंने स्वीकार किया है। अब केस बनाया जाएगा और विधिक प्रक्रिया के तहत आगे बढ़ा जाएगा–अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती उत्तरकाशी जगद्गुरु शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती
[6/16, 2:25 PM] +91 94155 29848: *लखनऊ*

21 जून से रात्रि 9 बजे तक मिलेगी छूट।

लखनऊ –
कोविड संक्रमण के दृष्टिगत बेहतर होती स्थितियों के बीच आगामी सोमवार, 21 जून से कोरोना कर्फ्यू में और छूट दी जाएगी।

– रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू रात्रि 09 बजे से अगले दिन प्रातः 07 बजे तक प्रभावी होगा।

– कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन के साथ रेस्टोरेंट व मॉल को 50 फीसदी क्षमता के साथ खोला जा सकेगा।

– इसी तरह, पार्क, स्ट्रीट फूड आदि के संचालन की अनुमति भी दी जाएगी।

– इन स्थलों पर कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना अनिवार्य होगी।

– नई व्यवस्था के संबंध में विस्तृत गाइडलाइंस समय से जारी कर दी जायेगी ।
[6/16, 2:25 PM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग

 

लखनऊ।
*सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार करने वालों पर सख्त हुए सीएम योगी, दिया बड़ा आदेश*

●”सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार करने वालों के खिलाफ कठोरता से कार्रवाई की जाए”- सीएम योगी

●फेक वीडियो, फेक न्यूज के प्रसार करने वालों से सख्ती से निपटें- सीएम योगी

●साम्प्रदायिक उन्माद फैलाने की एक भी कोशिश स्वीकार नहीं कि जाएगी- सीएम योगी
[6/16, 4:50 PM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग

21 जून से रात्रि 9 बजे तक मिलेगी छूट।

लखनऊ –
कोविड संक्रमण के दृष्टिगत बेहतर होती स्थितियों के बीच आगामी सोमवार, 21 जून से कोरोना कर्फ्यू में और छूट दी जाएगी।

– रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू रात्रि 09 बजे से अगले दिन प्रातः 07 बजे तक प्रभावी होगा।

– कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन के साथ रेस्टोरेंट व मॉल को 50 फीसदी क्षमता के साथ खोला जा सकेगा।

– इसी तरह, पार्क, स्ट्रीट फूड आदि के संचालन की अनुमति भी दी जाएगी।

– इन स्थलों पर कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना अनिवार्य होगी।

– नई व्यवस्था के संबंध में विस्तृत गाइडलाइंस समय से जारी कर दी जायेगी ।
[6/16, 4:50 PM] +91 94155 29848: सोहावल अयोध्या दिनांक 15.6. 2021को भारतीय किसान यूनियन की मासिक बैठक ज्वलंत समस्याओं को लेकर 7 बिंदुओं का ज्ञापन नायब तहसीलदार विजय कुमार बरनाल को सौंपा जिसमें जिला मीडिया प्रभारी फरीद अहमद ने प्रशासन कोअवगत कराया सुचिता गंज बाजार प्रशासन द्वाराचौड़ीकरण कराई गई थी सड़क के बगल नाली मानक के विपरीत बनाई गई और चोक बनाई गई जिससे जलभराव की समस्या बन गई है शीघ्र सही कराई जाए. वर्ष 2013 में बनाई गई सुहावल देवराकोट सब्जी मंडी प्रशासन की लापरवाही से संचालित नहीं हो पा रही है उसे शीघ्र चालू करा जाए. सुहावल तहसील अंतर्गत तमाम पात्र व्यक्तियों के राशन कार्ड छूट गए हैंउन पात्र व्यक्तियों का कार्ड शीघ्र बनाया जाए. सहावर ग्राम सभा कलाकार पुर मजरा सेठ के पुरवा मैं पक्की सड़क पर चबूतरा बना लेना शीघ्र खाली कराए जाए. मनरेगा मजदूरों का बकाया पैसा उनके खाते पर शीघ्र भिजवाया जाए नलकूप संख्या13. की नाली जर्जर हो गई है उसे शीघ्र ठीक कराई जाए
पंचायत में प्रमुख रूप से जिला मीडिया प्रभारी फरीद अहमद जिला सचिव दशरथ सिंह राम अभिलाष नरेंद्र विश्वकर्मा विनोद कुमार अली उल्ला बरकत अली आदि लोग मौजूद रहे
[6/16, 4:50 PM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग….

अयोध्या।
किशोरी का हाई वोल्टेज ड्रामा। पेड़ पर चढ़कर किया ड्रामा। 5 घंटे तक पुलिस रही परेशान। स्थानीय ग्रामीण, पुलिस व फायर बिग्रेड 5 घंटे तक किशोरी की करते रहे थे मिन्नते। किशोरी ने पेड़ पर चढ़कर सब कुछ छकाया। पुलिस व स्थानीय ग्रामीणों के सहायता से फायर ब्रिगेड के दस्ते ने बड़ी मुश्किल से उतारा।थाना पूराकलंदर के कैल गांव का मामला। परिजनों के मुताबिक अर्ध विक्षिप्त है किशोरी।
[6/16, 4:50 PM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग

 

अयोध्या।
अपने जन्मदिन के मौके पर भाजपा विधायक बाबा गोरखनाथ कर रहे कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन। ना खुद के चेहरे पर मास्क ना कार्यकर्ताओं के चेहरे पर मास्क। सैकड़ों की भीड़ में मनाया जा रहा मिल्कीपुर भाजपा विधायक बाबा गोरखनाथ का जन्मदिन।मिल्कीपुर क्षेत्र में जगह-जगह मनाया जा रहा है भाजपा विधायक का जन्मदिन। दूसरों को नसीहत देने वाले भाजपा विधायक को कोरोना से नहीं है डर। न उनके कार्यकर्ताओं को डर। जन्मदिन कार्यक्रम का वीडियो हुआ वायरल।
[6/16, 4:50 PM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग

1 जुलाई से बेसिक शिक्षा के स्कूलों में होंगे प्रशासनिक कार्य

कक्षा 1 से 8 तक के शिक्षकों को स्कूल जाने की होगी अनुमति

आवश्यकतानुसार बुलाए जाएंगे शिक्षक और कर्मचारी

ई पाठशाला के माध्यम से चलती रहेंगी क्लासेस

स्कूलों में बच्चों को आने की नहीं रहेगी अनुमति

निम्नवत कार्यों के लिए स्कूल बुलाए जाएंगे शिक्षक और कर्मचारी

शत-प्रतिशत बच्चों का विद्यालयों में नामांकन कराना

मध्यान्ह भोजन योजना अंतर्गत प्रेषित परिवर्तन लागत की धनराशि छात्र छात्राओं अभिभावकों के बैंक खातों में समय अंतर्गत प्रेषित करना तथा ग्राम खाद्यान्न का विवरण कराना

निशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण कराना

परिषदीय विद्यालयों में ऑपरेशन कायाकल्प की गतिविधियों को पूरा कराना

मिशन प्रेरणा के अंतर्गत ई पाठशाला का संचालन कराना

जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग द्वारा अन्य महत्वपूर्ण कार्य एवं दायित्व का संचालन करना
[6/16, 4:50 PM] +91 94155 29848: यूपी चुनाव 2022:
*चाचा शिवपाल की पार्टी से गठबंधन करेंगे अखिलेश, छोटे दलों को भी लेंगे साथ*
[6/16, 4:50 PM] +91 94155 29848: *#अमेठी:-अन्नी बुलियन कम्पनी के प्रबंधक अजीत कुमार गुप्ता के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अन्तर्गत की गई कार्यवाही, 02 करोड़ 75 लाख रुपये की संपत्ति की गयी जब्त*

जनपद अमेठी में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 15.06.2021 को पुलिस उपाधीक्षक रवि सिंह, प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह थाना गौरीगज व थानाध्यक्ष कमरौली शिवकान्त पाण्डेय मय हमराह द्वारा अन्नी बुलियन कम्पनी संचालक अजीत कुमार गुप्ता पुत्र भगवती प्रसाद गुप्ता नि0 कुमारगंज थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या की सम्पत्ति 01 अदद मकान प्लाट नं0 डी- 07 (1800 वर्गमीटर) एक मंजिला पक्का मकान व 01 अदद मकान प्लाट नं0 बी-13 (318 वर्गमीटर) दो मंजिला पक्का मकान (कीमत लगभग 02 करोड़ 75 लाख रुपये) को धारा 14(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द अधिनियम के अन्तर्गत जब्त किया गया । अभियुक्त अन्नी बुलियन कम्पनी प्रबंधक अजीत कुमार गुप्ता पुत्र भगवती प्रसाद गुप्ता नि0 कुमारगंज थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या एक शातिर किस्म का धोखेबाज जालसाज अपराधी है जिसके द्वारा उक्त संपत्ति गैंग बनाकर आपराधिक कृत्यों से अर्जित अवैध धन से औद्योगिक क्षेत्र जगदीशपुर में अचल संपत्ति बनाई गई है । अभियुक्त द्वारा गिरोह बनाकर आर्थिक एवं भौतिक दुनियाबी लाभ हेतु सुनियोजित तरीके से अन्नी बुलियन नाम से फर्जी चिट फंड कम्पनी खोलकर जनता को अधिकतम ब्याज देने का लालच देकर लोगों से बड़ी धनराशि एजेन्ट के माध्यम से कम्पनी में जमा कराकर जमा रुपयों को हड़पकर कम्पनी को बंदकर फरार होकर अपराध करता रहता है । थाना गौरीगंज द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

अभियुक्त का विवरण:
• अजीत कुमार गुप्ता पुत्र भगवती प्रसाद गुप्ता नि0 कुमारगंज थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या ।
(प्रबंधक अन्नी बुलियन चिट फंड कम्पनी)

पंजीकृत अभियोगः-
• मु0अ0स0 42/21 धारा 2(3)1 गैंगेस्टर एक्ट थाना गौरीगंज जनपद अमेठी ।

जस्त की गई सम्पत्तिः (कुल कीमत लगभग 2.75 करोड़ रुपये)
1. 01 अदद मकान प्लाट नं0 डी- 07 (1800 वर्गमीटर) एक मंजिला पक्का मकान औद्योगिक क्षेत्र जगदीशपुर
2. 01 अदद मकान प्लाट नं0 बी-13 (318 वर्गमीटर) दो मंजिला पक्का मकान औद्योगिक क्षेत्र जगदीशपुर

जब्त करने वाली टीम-
1. पुलिस उपाधीक्षक रवि सिंह जनपद अमेठी ।
2. प्र०नि० संजय सिंह थाना गौरीगंज जनपद अमेठी ।
3. उ0नि0 शिवाकान्त पाण्डेय थानाध्यक्ष कमरौली जनपद अमेठी ।
[6/16, 4:50 PM] +91 94155 29848: *? लखनऊ…*

मंडल मुख्यालयों का दौरा पूरा कर चुके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अब जनपदों की ओर रुख कर लिया है।

सीएम योगी आदित्यनाथ का बुधवार को बलिया जनपद आगमन का संदेश मिलते ही प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया।

आनन-फानन सीएम के आगमन से संबंधित तैयारियों को शुरू कर दिया गया।
[6/16, 4:50 PM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग न्यूज
कप्तानगंज -बस्ती

कप्तानगंज पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

एसपी आशीष श्रीवास्तव निर्देशन में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी गैंगरेप के आरोपी गिरफ्तार

कप्तानगंज SHO बृजेश सिंह ने 24 घंटे के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार कर भेज दिया जेल

घास काटने गई किशोरी के साथ गांव के ही तीन लोगों ने महीनों पहले किया था सामूहिक दुष्कर्म

पांच महीने बाद जब उसकी तबियत बिगड़ी तो मां ले गई डॉक्टर के पास तब खुला गैंगरेप का राज

धारा 376DA/ 506 IPC व 5/6 पाक्सो IPC दर्ज कर वांछित अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार

आरोपी बृजेश निषाद, गोरख निषाद,प्रदीप निषाद निवासीगण ग्राम थूहा को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कप्तानगंज पुलिस ने तीनों आरोपियों को बिहरा मोड़ के पास से गिरफ्तार कर भेजा न्यायालय।
[6/16, 4:50 PM] +91 94155 29848: लखनऊ
यूपी में सामान्य होती कोरोना परिस्थितियों पर बढ़ी छूट

यूपी में नाइट कर्फ्यू में भी बढ़ी छूट

21 जून से रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू में बढ़ी छूट

रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू रात्रि 9 बजे से अगले दिन सुबह 7 बजे तक प्रभावी होगा

कोविड प्रोटोकॉल के साथ रेस्टोरेंट को 50 फीसदी क्षमता के साथ खोला जा सकेगा

प्रतिबंधों के साथ पार्क, स्ट्रीट फूड आदि के संचालन की अनुमति भी दी जाएगी

इन स्थलों पर कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना अनिवार्य होगी

नई व्यवस्था के संबंध में विस्तृत गाइडलाइंस होगी जारी
[6/16, 4:50 PM] +91 94155 29848: *कोरोना कर्फ्यू में ढ़िलाई के बाद अब सोहावल में भी बैठने लगे चिकित्सक*

?️?️?️?️

जनहित में जारी

अयोध्या : कोरोना कर्फ्यू में ढिलाई मिलने के बाद अब सोहावल चौराहे पर व सुचित्तागंज बाजार में भी चिकित्सक अपने मरीजों को देखने के लिए बैठने लगे है. जिला महिला हॉस्पिटल जनपद अयोध्या की मशहूर डॉक्टर स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रभा सिंह एमबीबीएस, एमएस सर्जन अब प्रत्येक बृहस्पतिवार को 12:00 से 2:00 बजे तक मिश्रा मेडिकल स्टोर सुचित्तागंज बाजार में महिला मरीजों की देखभाल के लिए बैठने लगी है. जहां वह महिलाओं से संबंधित सभी प्रकार की बीमारियों को देखेंगी और वह उन्हें परामर्श देंगी, उन्होंने अपनी फीस जिले में सबसे कम मात्र ₹100 रखी है.

वहीं डा. संदीप पाण्डेय जो कि हार्ट,शुगर,अस्थमा जैसी गंभीर बीमारियों के विशेषज्ञ है.वह अब प्रत्येक दिन दोपहर 12:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक श्रीराम मेडिकल स्टोर सोहावल चौराहे पर मरीजों की देखभाल करने लगे है.इनकी भी निजी प्रैक्टिस फीस ₹ 200 है.कृपया सोहावल तहसील क्षेत्र से जुड़े लोग. इन चिकत्सकों से मिलकर अपना उपचार करा सकते है.संदीप पांडेय जी एक कुशल एवं अनुभवी डॉक्टर है.इसने क्षेत्र के कुछ पत्रकार सहित क्षेत्रीय गणमान्य लोग अपने परिजनों का इलाज करवाकर डा. श्री पांडेय को विभिन्न बीमारियों के अच्छे जानकार व बेहतर बता रहे है.धन्यवाद ??
[6/16, 4:50 PM] +91 94155 29848: *ब्रेकिंग न्यूज*
*रौनाही थाना राष्ट्रीय राजमार्ग सफीपुर के पास बिहार से पंजाब जा रही बस अनियंत्रित हो पेड से टकराई। पांच को मामूली चोटे आई। मौके पर पहुँची पुलिस ने चोटिलो को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोहावल भिजवाया*
[6/16, 4:50 PM] +91 94155 29848: *दोपहर 1:00 बजे तक की बड़ी ख़बरें*

?️?️?️?️?️

अयोध्या – शहर के रिकाबगंज में गिरा पीपल का पेड़,चौक रिकाबगंज रास्ते में सतगुरु सर्राफ़ के सामने गिरा पीपल का पेड़,दो युवक घायल जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती,एक लेन में आवागमन बाधित,दूसरे लेन में आवागमन जारी,कोतवाली नगर क्षेत्र का मामला।

दिल्ली- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बयान, सरकार ने महत्त्वाकांक्षी योजना बनाई – केजरीवाल, 5,000 हेल्थ अस्टिटेंट तैयार करने की योजना-केजरीवाल, 5,000 युवाओं को 2-2 हफ़्ते की ट्रेनिंग दी जाएगी, आईपी यूनिवर्सिटी ये ट्रेनिंग दिलवाएगी- केजरीवाल, 9 बड़े मेडिकल इंस्टीट्यूट में बेसिक ट्रेनिंग दी जाए।

दिल्ली- केंद्रीय पैनल NTAGI के प्रमुख एनके अरोरा का बयान, कोविशील्ड की 2 डोज के बीच अंतराल पर बयान, वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर अंतराल बढ़ा-अरोरा, वैज्ञानिक सबूतों के आधार,पारदर्शी तरीके से फैसला लिया।

दिल्ली- LJP सांसद प्रिंस पासवान के खिलाफ रेप की शिकायत, कनॉट प्लेस थाने में लड़की ने शिकायत दर्ज कराई, पानी में नशीला पदार्थ खिलाकर रेप की बात कही गई, अभी एफआईआर दर्ज नहीं, पुलिस जांच कर रही है।

दिल्ली- ट्विटर मसले पर संसद की स्थायी समिति की बैठक, 18 जून को संसद की स्थायी समिति की बैठक होगी, सांसद और ट्विटर से जुड़े अधिकारी होंगे शामिल।

दिल्ली- दिल्ली के पार्कों को खुलवाने के लिए प्रदर्शन, विजय गोयल और OP शर्मा ने प्रदर्शन किया, BJP नेताओं का लोधी गार्डन के बाहर प्रदर्शन।

दिल्ली- राम मंदिर के लिए जमीन विवाद मामला, प्रियंका गांधी ने मामले में जांच की मांग की, सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हो पूरी जांच-प्रियंका।

दिल्ली- कोरोना वैक्सीनेशन पर राहुल गांधी बोले, सरकार पीएम की छवि बचा रही- राहुल, लोग जान की कीमत चुका रहे- राहुल गांधी।

दिल्ली- जो बाइडेन और पुतिन जिनेवा में करेंगे मुलाकात, पुतिन ने संबंधो में सुधार की जताई उम्मीद।

दिल्ली- 5वें विवाटेक के आयोजन में पीएम का संबोधन, प्रधानमंत्री आज शाम 4 बजे संबोधित करेंगे।

दिल्ली- आप राज्यसभा सांसद प्रेस कॉन्फ़्रेंस करेंगे, 2 बजे दिल्ली मे संजय सिंह प्रेस वार्ता करेंगे।

लखनऊ- महोबा क्रशर कारोबारी की मौत का मामला, भगोड़े IPS पाटीदार की संपत्ति कुर्क होगी, पाटीदार की संपत्तियों को कुर्क करने की तैयारी, करीब 50-60 करोड़ की संपत्तियां होंगी कुर्क, 6 साल में राजस्थान में 60 करोड़ की संपत्ति, संपत्तियों को कुर्क करने की तैयारी हो गई है, पाटीदार पर एक लाख का इनाम घोषित है, 8 माह से फरार चल रहा भगोड़ा IPS पाटीदार, कोर्ट के सामने हाजिर नहीं होने पर केस दर्ज, SIT के विवेचक प्रयागराज SP क्राइम की तहरीर पर केस दर्ज, कबरई थाने में धारा 174 A के तहत केस दर्ज।

लखनऊ- श्रीराम मंदिर ट्रस्ट पर अजय लल्लू की फ्रेस कॉन्फ्रेंस, अयोध्या धर्म की नगरी है – अजय कुमार लल्लू, वहां धर्म और न्याय की परंपरा रही है- लल्लू, ट्रस्ट की कारगुजारियों पर बड़ा सवाल- लल्लू, लोगों ने एक-एक रुपए चंदा करके दिया है-लल्लू, मेयर ऋषिकेश मिश्रा के घर खेल किया गया है’, जांच कराने से आखिर क्यों भाग रहे?- लल्लू, जांच कराने से सरकार क्यों भाग रहे?- लल्लू।

लखनऊ- लखनऊ कमिश्नरेट में 4 IPS अफसरों के तबादले, कमिश्नरेट के DCP स्तर के अफसरों में फेरबदल, सोमेन बर्मा पुलिस उपायुक्त पश्चिमी बनाए गए, देवेश कुमार पांडेय पुलिस उपायुक्त उत्तरी बने, रईस अख्तर पुलिस उपायुक्त यातायात बनाए गए, ख्याति गर्ग पुलिस उपायुक्त मध्य बनाईं गईं, ख्याति गर्ग को यूपी 112 का भी अतिरिक्त प्रभार।

लखनऊ- प्रदेश में कोरोना वायरस के आंकड़े जारी, बीते 24 घंटे में 310 नए मामले आए, प्रदेश में कोरोना 310 नए मामले दर्ज, प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 6400, कल प्रदेश में 2.83 लाख कोरोना टेस्ट हुए, अब तक 2.38 करोड़ लोगों का वैक्सीनेशन।

कानपुर- शादी अनुदान के नाम पर करोड़ों का घोटाला, पारिवारिक लाभ योजना के नाम पर घोटाला, शादी अनुदान के नाम पर 935 फर्जी मामले, पारिवारिक लाभ योजना में 1310 फर्जी मामले, 7 करोड़ रुपये का अधिकारियों ने किया बंदरबांट, लेखपाल,कानूनगो,SDM समेत कई अधिकारी लिप्त, DM के आदेश पर एडीएम सप्लाई ने की जांच।

पीलीभीत- रिटायर्ड फौजी से मारपीट का मामला, पुलिस पर मारपीट के आरोप का मामला, रोटरी क्लब ने जांच को CO को दिया ज्ञापन, रोटरी क्लब ने सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन, फौजी ने पुलिस पर दर्ज कराया था केस, कोतवाल,दारोगा,सिपाहियों पर हो चुकी कार्रवाई, पीलीभीत की पूरनपुर कोतवाली का मामला।

गोरखपुर- सीएम योगी का दो दिवसीय दौरा आज, दोपहर तक गोरखपुर पहुंचेंगे सीएम योगी, कौड़िया के रसूलपुर चकिया जाएंगे सीएम, निर्माणधीन राजकीय महाविद्यालय जाएंगे, स्टेडियम का सीएम योगी करेंगे निरीक्षण, चरगांवा के सीएचसी का करेंगे निरीक्षण, ग्राम पंचायत अहिरौली भी जा सकते हैं CM.

कानपुर देहात- गेंहू क्रय केंद्र पर किसान परेशान, 8 हजार किसानों का नहीं बिका गेंहू, समय बढ़ने के बाद भी केंद्र में खरीद नहीं, व्यापारियों के माध्यम से खरीदा जा रहा गेहूं, शिकायतों के बाद भी आज तक सुनवाई नहीं, किसानों ने क्रय केंद्र के बाहर दिया धरना, सिकंदरा के राजपुर गेंहू क्रय केंद्र का मामला।

उन्नाव- सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत मामला, परिजनों ने शव रखकर मार्ग किया था जाम, परिजनों को समझाने गई पुलिस से नोकझोंक, ग्रामीणों ने पुलिस पर जमकर किया पथराव, पथराव में पुलिसकर्मियों को आई गंभीर चोटें, कोतवाली उन्नाव के अकरमपुर का मामला।

झांसी- फायरिंग में व्यक्ति की मौत का मामला, स्थानीय दुकानदारों ने बाजार बंद किया, BJP विधायक बिहारीलाल के खिलाफ रोष, विधायक पर गुंडों का पक्ष लेने का आरोप, दो दिन पूर्व व्यक्ति की हुई थी मौत, मऊरानीपुर थाने के दुबे चौक का मामला।

गोंडा- युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, दुर्गा मंदिर के अंदर युवक का मिला शव, पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी, मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने गया था, शुकुलपुरवा गांव का रहने वाला था युवक, धानेपुर थाने के पांडेय बाजार का मामला।

मेरठ- लावारिश हालत में मिला मासूम बच्चा, लोगों ने पुलिस को दी बच्चे की सूचना, पुलिस ने बच्चे को अपने कब्जे में लिया, सूचना देने वालों को ही सौंपा गया बच्चा, चाइल्ड लाइन को नहीं दी बच्चे की सूचना, खरखौदा के सलेमपुर चौराहे का मामला।

पीलीभीत- सुरक्षा को लेकर वन विभाग के दावे फेल, टाइगर रिजर्व में तस्करों ने की घुसपैठ, कटरुआ बीनने पहुंचे तस्कर कैमरे में कैद, विभाग की सांठ-गांठ के चलते तस्कर सक्रिय, टाइगर रिजर्व के माला रेंज का मामला।

गोरखपुर- पिकअप ने बाइक सवार को मारी टक्कर, हादसे में बाइक सवार दंपति की हुई मौत, SHO ने पिकअप,चालक को कब्जे में लिया, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बांसगांव के चांड़ी गांव के पास का मामला।

बलिया- दुबहर थाना दयनीय स्थिति में, किराए के मकान में चलता है थाना, बारिश में छत से टपकता है पानी, बचाव के लिए छत पर पड़ी है पन्नी, इंस्पेक्टर के बैठने की व्यवस्था नहीं, थाने में 50 लोगों का है स्टाफ।

हमीरपुर- युवक की गोली मारकर हत्या से सनसनी, अज्ञात लोगों ने युवक को मारी गोली, स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी सूचना, CO,डॉग स्क्वॉयड टीम मौके पर मौजूद, थाना जरिया के ईटैलिया बाजा का मामला।

कौशांबी- 6 कुंतल गांजे के साथ 3 लोग अरेस्ट, STF, कोखराज पुलिस ने की गिरफ्तारी, बाजार में गांजे की कीमत 1.20 करोड़, गांजे को राजस्थान ले जा रहे थे तस्कर, कोखराज टोल प्लाजा के पास हुए अरेस्ट।

आगरा- रेलवे ट्रैक पर युवक-युवती का मिला शव, शव मिलने से इलाके में डर का माहौल, पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम को भेजा, पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी, बिल्लोचपुरा रेलवे स्टेशन का मामला।

ग्रेटर नोएडा- नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म की वारदात, पड़ोस के ही युवक पर दुष्कर्म का आरोप, पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा हुआ दर्ज, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया, बिसरख थाना क्षेत्र की घटना।

हाथरस- गेहूं क्रय केंद्रों पर किसान परेशान, गेहूं की खरीद,तुलाई नहीं हो रही, SP राष्ट्रीय महासचिव किसानों से मिले, किसानों से उनकी समस्याओं को जाना, हाथरस मंडी समिति के गेहूं केंद्र का मामला।

आगरा- महिला शिक्षामित्र को ससुरालियों ने निकाला, महिला को मारपीट कर घर से निकाला गया, पिनाहट के हुसैनपुरा गांव में तैनात शिक्षामित्र, पीड़ित शिक्षामित्र पहुंची बाह के महिला थाने।

बाराबंकी- मुख्तार अंसारी-एंबुलेंस मामले में गिरफ्तारी, 25 हजार का इनामी आनंद यादव अरेस्ट, फर्जी कागज से रजिस्ट्रेशन कराने का मामला, बाराबंकी पुलिस ने NH-21 से की गिरफ्तारी।

कुशीनगर- बड़ी गंडक नदी के जलस्तर में भारी वृद्धि, खड्डा के एक दर्जन गांव बाढ़ की चपेट में, तहसील के कई गांवों में बाढ़ का पानी घुसा, घरों में लगा 2-3 फीट पानी, ग्रामीण भयभीत।

कानपुर- असलहा लाइसेंस के फर्जीवाड़े का मामला, डीएम ने लिपिक की सेवा समाप्त की, एसीएम 6 कोर्ट में तैनात था लिपिक, बंदूक की जगह रिवाल्वर का लाइसेंस दर्ज था।

बिजनौर- अज्ञात वाहन की चपेट में आया गुलदार, सड़क पार करने के दौरान हुआ हादसा, वन विभाग ने गुलदार को कब्जे में लिया, थाना शेरकोट के एनएच-74 का मामला।

बदायूं- अवैध खनन के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, पुलिस ने 3 ट्रैक्टर ट्रॉली,मशीन बरामद की, मौके से खनन माफिया हुए फरार, उसहैत थाने के केशवपुर गांव का मामला।

हापुड़- बारिश के चलते छत का लेंटर गिरा, मलबा में दबने से महिला,2 बच्चे घायल, घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज, पिलखुआ के मोहल्ला गढ़ी का मामला।

कुशीनगर- रामकोला थाना प्रभारी पर कार्रवाई, SP ने थाना प्रभारी को सस्पेंड किया, महिला कांस्टेबल को भेजे थे गलत मैसेज, रामकोला थाने में तैनात था केपी सिंह।
[6/16, 4:50 PM] +91 94155 29848: *आज से गोल्ड पर हॉल मार्किंग अनिवार्य*

 

*बड़ी खबर*

ध्यान दें आज से सुनार सिर्फ 14 कैरेट 18 कैरेट और 22 कैरेट वाला ही सोना की बिक्री कर सकते हैं.इसके साथ ही गोल्ड हॉल मार्किंग अनिवार्य हो गई है. अब सिर्फ हॉल मार्क वाला ही सोना मिलेगा.फिलहाल 256 जिले में यह योजना आज से लागू हो रही है जल्दी ही देश के अन्य जिलों में इसकी शुरुआत कर दी जाएगी.
14 कैरेट के लिए 585 जबकि 18 कैरेट के लिए 750 और 22 कैरेट के लिए 916 नंबर का प्रयोग किया जाता है। यहां यह ध्यान देने वाली बात है कि यह नियम केवल ज्वेलर्स के लिए हैं वह बिना हाल मार्क के सोना नहीं भेज पाएंगे यदि आपके घर पर किसी भी प्रकार का सोना है तो उस पर यह नियम नहीं लागू होता.
[6/16, 4:50 PM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग

 

लखनऊ।
*सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार करने वालों पर सख्त हुए सीएम योगी, दिया बड़ा आदेश*

●”सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार करने वालों के खिलाफ कठोरता से कार्रवाई की जाए”- सीएम योगी

●फेक वीडियो, फेक न्यूज के प्रसार करने वालों से सख्ती से निपटें- सीएम योगी

●साम्प्रदायिक उन्माद फैलाने की एक भी कोशिश स्वीकार नहीं कि जाएगी- सीएम योगी
[6/16, 4:51 PM] +91 94155 29848: *कंडी निकालते समय महिला को सर्प ने डसा जिला अस्पताल रेफर।*

बीकापुर।
बरसात होने के बाद जहरीले जीव जंतु भी अपने बिलों से बाहर निकल रहे हैं। सांप के डसने से 35 वर्षीय महिला की तबीयत खराब हो गई। बताया गया कि कोतवाली क्षेत्र के करौंदी गांव निवासी द्रोपति 35 वर्ष बुधवार सुबह करीब 8 बजे घर पर कंडी निकालने छप्पर में गई थी। इसी दौरान जहरीले सर्प ने डस लिया। जानकारी होने पर परिजन उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर ले आए। प्राथमिक उपचार के बाद इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक अनुराग गुप्ता ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
[6/16, 4:51 PM] +91 94155 29848: माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद के निर्देशानुसार एवं माननीय जनपद न्यायाधीश /अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फैजाबाद श्री ज्ञान प्रकाश तिवारी के मार्गदर्शन में जनपद अयोध्या में महामारी संक्रमण के बढ़ते प्रभाव एवं जनमानस पीड़ितों को हो रही परेशानियों को दृष्टिगत रखते हुए महामारी जन शिकायत समिति गठित की गई है जिसमें श्री कुलदीप सिंह प्रथम मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट फैजाबाद को नोडल अधिकारी श्री संतोष सिंह अपर जिला मजिस्ट्रेट अयोध्या एवं डॉ अरविंद कुमार आचार्य एवं विभागाध्यक्ष राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर अयोध्या को सदस्य के रूप में नामित किया गया है यह समिति जिले में कोविड-19 महामारी संक्रमण से पीड़ितों एवं उनके संबंधियों को हो रही परेशानियों का निवारण करेगी। जनमानस/ पीड़ितों को सूचित किया जाता है कि वह पीड़ित को अस्पताल में भर्ती ना करा पाने, दवा ना मिलने एवं ऑक्सीजन की उपलब्धता ना हो पाने इत्यादि जैसी किसी भी अव्यवस्था की शिकायत व्यक्तिगत रूप से समिति के समक्ष दर्ज करा सकते हैं। शिकायत Email Id- dcfzdcovid19@gmail.com के माध्यम से की जा सकती है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी अयोध्या द्वारा बताया गया कि राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज, जिला महिला चिकित्सालय, जगत हॉस्पिटल, निर्मला चिकित्सालय, आनंद मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, संजाफी चिकित्सालय, चिरंजीवी हॉस्पिटल में जीवन रक्षक दवाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं तथा रेमदेसीविर को राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज अयोध्या एवं जिला महिला चिकित्सालय अयोध्या में उपलब्ध है तथा अन्य प्राइवेट चिकित्सालय में चिकित्सक के परामर्श पर आवश्यकतानुसार उपलब्ध करा दिया जाता है इस प्रकार टोसलीजुमाब इंजेक्शन को सभी चिकित्सालयों में आयुक्त महोदय के अनुमोदन के उपरांत कंपनी द्वारा उपलब्ध कराया जाता है। उपरोक्त सभी चिकित्सालय में तथा होम आइसोलेशन में इलाज कराने वाले मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर आवश्यकता के अनुसार उपलब्ध कराया जा रहा है तथा ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है।
उपरोक्त समस्त जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं महामारी जन शिकायत समिति से प्राप्त कर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फैजाबाद श्रीमती रिचा वर्मा द्वारा दी गई।

You may have missed

1 min read