*अब्दुल जब्बार एडवोकेट व मुजतबा खान की रिपोर्ट*
अयोध्या 16 जून *एसडीएम के निर्देश पर गरीबों को लंच पैकेट वितरित किया गया*
भेलसर(अयोध्या)उप जिलाधिकारी रूदौली विपिन सिंह के निर्देश पर हल्का लेखपाल सत्यनरायण पाठक ने ग्राम संडवा स्थित पंचायत भवन पर उपस्थित गरीबों को लंच पैकेट वितरित किया।
तहसीलदार प्रज्ञा सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार की मंशा है कि कोविड 19 के दौरान कोई भी गरीब मजदूर भूखा न रहे इस लिये सरकार की ओर से प्रत्येक गरीब परिवारों हर सम्भव सहायता दी जा रही है।इस अवसर पर ग्राम प्रधान गंगा राम,सुएब खाँ,बच्चन खाँ,रिजवान खाँ,फुरकान ख़ाँ,अशोक गुप्ता,मो0 सहीम,दीपू,अब्बास मिस्त्री,सादिक अली व पत्रकार मुजतबा खां आदि लोग उपस्थित थे।
More Stories
औरैया 08 फरवरी *1858 की क्रांति को भूला शासन व प्रशासन शहीद हुये पूर्वजों की श्रद्धाजलि सभा राजनैतिक उपेक्षा के बाद भी ऐतिहासिक सभा सम्पन्न हुई*
कानपुर07फरवरी2023*संदिग्ध परिस्थितियों में पत्रकार कि पीट-पीटकर की हत्या
टोंक07फरवरी*बजट के विरोध में किसानों ने जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया।