May 28, 2023

UPAAJTAK

TEZ KHABAR

अयोध्या 15 जून*मीसा गाँव निवासी कल्लू कोरी की पुत्री की सड़क दुर्घटना मे मौत

अयोध्या 15 जून*मीसा गाँव निवासी कल्लू कोरी की पुत्री की सड़क दुर्घटना मे मौत

मीसा गाँव निवासी कल्लू कोरी की पुत्री की सड़क दुर्घटना मे मौत की खबर सुन कर पूर्व विधायक रूश्दी मियाँ ने मीसा गाँव पहुच कर शोक संवेदना व्यक्त की तथा आर्थिक मदद की*

रुदौली विधान सभा क्षेत्र के मीसा गांव निवासी कल्लू कोरी की पुत्री की सड़क दुघर्टना में दर्दनाक मौत की खबर सुन कर पूर्व विधायक रूश्दी मियाँ ने कल्लू कोरी के घर पहुच कर संवेदना व्यक्त की व ग़रीब परिवार की आर्थिक मदद की तथा हर संभव मदद का आश्वासन दिया। रूश्दी मियाँ के साथ सपा नेता शाह मसूद हयात ग़ज़ाली राम चन्द्र यदाव मौजूद रहे।