[6/14, 7:27 AM] +91 94155 29848: बड़ा गांव पीएचसी पर प्रत्येक सोमवार को होगा टीकाकरण
सोहावल अयोध्या
कल सोमवार 14 जून से प्रत्येक सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागांव मैं 45 वर्ष से ऊपर वालों को कोविड-19 से बचाव हेतु दोबारा टीकाकरण शुरू किया जाएगा इस बात की जानकारी देते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोहावल के अधीक्षक डॉ अवधेश कुमार सिंह ने बताया की अभी वैक्सीन कम मिलने की वजह से सोमवार को ही टीका लगेगा तथा पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध हो जाने पर प्रत्येक दिन पहले की तरह टीकाकरण होने लगेगा
[6/14, 7:27 AM] +91 94155 29848: सिटीन्यूज़
Breaking
अयोध्या। पूराकलंदर के मैनुद्दीनपुर में बस अड्डा के लिए जमीन लेने पहुंचे अधिकारियों का ग्रामीणों ने जमकर किया विरोध। सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करने से किया मना। सर्किल रेट रिवाइज करने के बाद ही सहमति पत्र पर करेंगे हस्ताक्षर।
[6/14, 7:27 AM] +91 94155 29848: *✍️दिल्ली : VHP के डमी लोग शामिल किए – चक्रपाणि*
👉राम भक्त हिंदुओं को धोखा दिया गया-चक्रपाणि
👉मामले की सीबीआई जांच हो – चक्रपाणि
👉स्वामी चक्रपाणि महाराज का बयान
👉रामजन्मभूमि ट्रस्ट में घोटाले पर बोले
👉ट्रस्ट द्वारा करोड़ों का घोटाला हुआ- चक्रपाणि
👉मोदी जी इस पाप के जिम्मेदार हैं- चक्रपाणि
👉ट्रस्ट में मंदिर के पक्षकार शामिल नहीं किए थे
👉चापलूसी करने वाले डमी लोग शामिल किए गए
👉VHP के डमी लोग शामिल किए – चक्रपाणि
👉राम भक्त हिंदुओं को धोखा दिया गया-चक्रपाणि
👉मामले की सीबीआई जांच हो – चक्रपाणि
[6/14, 10:14 AM] +91 94155 29848: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व मुजतबा खां की रिपोर्ट*
*दहेज हत्या का आरोपी गिरफ्तार*
भेलसर(अयोध्या)मवई पुलिस ने दहेज हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।मवई थाना क्षेत्र के ग्राम वजीराबाद मजरे बटैया में गत 16 मई को नरेंद्र कुमार की पत्नी सीमा यादव का घर के अंदर आंगन में लगी लोहे की सरिया में फांसी के फंदे लटकता हुआ पाया गया।घटना के समय घर वाले दरवाजे पर सो रहे थे।घर मे सीमा यादव अकेली थी।सूचना पाकर नायब तहसीलदार मौके पर पहुंच कर शव को पीएम के लिये भेज दिया था।सीमा यादव का माइका कोतवाली रूदौली के ग्राम ग्राम छुला मजरे भदावल है।घटना की सूचना पाकर मायके वाले पहुंचे तो उन्होंने सीमा की दहेज के लिये हत्या किये जाने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी।पुलिस ने पिता शिवप्रसाद यादव की तहरीर पर दामाद नरेंद्र कुमार यादव के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी।रविवार को मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि आरोपी मियां का पुरवा चौराहे पर खड़ा कहीं जाने के लिये वाहन का इन्तिजार कर रहा है।प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ यादव ने वरिष्ठ उपनिरीक्षक रामचेत यादव,सिपाही शिव कुमार तथा अमित यादव को तत्काल मौके पर भेजा।पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर आरोपी नरेंद्र कुमार को पकड़ लिया।प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि नरेंद्र कुमार को 498 ए,304 बी व 3/4 डीपी एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया।
[6/14, 10:14 AM] +91 94155 29848: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट*
*मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित*
भेलसर(अयोध्या)रूदौली नगर सहित समूचे ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह से ही हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है।बारिश से जहाँ एक ओर गन्ने की फसल को लाभ मिल रहा है वहीँ आम के कारोबारियों में चिंता सता रही है क्योंकि आम की फसल तैयार हो गई है और मंडी में आम भेजने की तैयारी चल रही है किंतु बरसात से व्यापारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।बारिश से सड़कों पर गडढों में जलभराव से आवागमन में राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।वहीँ रेलवे ओवरब्रिज की सर्विस रोड निर्माण न होने से कीचड़ बोदों से राहगीरों को होकर निकलना पड़ा।भेलसर चौराहा स्थित ओवरब्रिज के नीचे जलभराव से भी लोगोँ को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।
*पहली बारिश ने खोली नगर पालिका की पोल*
रविवार को सुबह से हो रही बारिश से नगर रूदौली क्षेत्र के अंतगत पूरे जामी तथा अकबरगंज सम्पर्क मार्ग पर बने पुल व नाला पूरी तरह जाम हो गया है जहां पानी निकलने के लिए कोई रास्ता नहीं है।पहले पानी ने नगर पालिका परिषद की पोल खोल कर रख दिया।उक्त प्रकरण को लेकर रूदौली नगर के ही पूर्व सभासद रिज़वान अली शाह बचऊ जौहरी ने बताया कि टीकाराम मार्ग पर जो पुल बना हुआ है जोकि पूर्ण रूप से जाम हो चुका है यदि ऐसी ही बारिश होती रहेगी तो सड़को पर लोगों के घरों में कब्रिस्तानों में कोतवाली रूदौली प्रांगण में तथा पशु चिकित्सालय में बारिश का पानी भरने की आशंका है।उन्होंने यह भी बताया कि नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष जब्बार अली व ईओ रणविजय सिंह को इस घोर समस्या का समाधान जल्द से जल्द कराने की मांग भी की गई है।
More Stories
कौशाम्बी05जुलाई*यूपीआजतक न्यूज़ से खास ख़बरे
कौशाम्बी05जुलाई*पर्यावरण को सन्तुलित रखने के साथ ही हम लोगों को बृक्ष देते है शुद्ध हवा-राज्यमंत्री*
कौशाम्बी05जुलाई*मण्डलायुक्त ने कलेक्ट्रेट परिसर, पुलिस लाइन एवं स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया पौधारोपण*