अयोध्या 13 जून *सोहावल के गोड़वा में हुआ सर्वाधिक मतदान*
🖌️🖌️🖌️🖌️🖌️
अयोध्या : विकास खंड सोहावल में ग्राम पंचायत सदस्यों का चुनाव शनिवार को दो मतदान केद्रों पर हुआ. ब्लॉक के दोनों बूथों गोड़वा और मंजनावा पर चुनाव शान्तिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न हो गया.गोंडवा में कुल चार वार्डों में तथा मजनावां में कुल तीन वार्डों में चुनाव संपन्न हुआ. जिसमें शाम तक गोड़वा में सबसे अधिक 84.52 व जबकि मंजनावा में 53.53 मतदान हुआ. शनिवार दोपहर को मतदान स्थलों का जायजा सीडीओ अयोध्या अनीता यादव ने लिया. इस अवसर पर एसडीएम सोहावल स्वप्निल यादव,तहसीलदार प्रमेश कुमार,बीडीओ रशेष कुमार,नायब तहसीलदार बीके बरनवाल,थाना प्रभारी रामाश्रय राय,एसएसआई शमशाद अली,संदीप सिंह सहित अन्य अधिकारी व क्षेत्रीय राजस्वकर्मी चुनाव ड्यूटी में निभा रहे थे.
More Stories
हरदोई05जुलाई*पिहानी/हरदोई जनपद में होमगार्ड जवान हुए आंदोलित
गोण्डा05जुलाई*सदर तहसीलदार को हटाने की मांग
औरैया05जुलाई22*सोहनी गौशाला में खण्ड विकास अधिकारी बिधूना ने किया वृक्षारोपण।।