अयोध्या 13 जून *सरकार द्वारा गड्ढा मुक्त दावे की खुली पोल*
0 भाजपा कार्यकर्ताओं ने दी चेतावनी सडके नहीं बनी तो छोड़ देगें पार्टी
फ़ोटो
सोहावल अयोध्या
भाजपा की राज्य सरकार बनते ही गड्ढा मुक्त सडक बनाने की घोषणा बीकापुर विधान सभा के लिए मात्र ख्याली पुलाव बनकर रह गया है। जिसके परिणाम स्वरूप लगभग साढे चार साल का कार्यकाल बीतने के बाद भी राष्ट्रीय राजमार्ग रौनाही से ड्योढ़ी वाया बडागांव, राष्ट्रीय राजमार्ग पूरे कीरत कांटा चौराहा से इस्माईल नगर सिंहोरा घाट हरिबंधन पुर थरेरू घाट ,लोहिया पुल से बेगमगंज सीबार, बाबा गौरैया देव से रामनगर धौरहरा, राष्ट्रीय राजमार्ग से देवराकोट करेरू, सुच्चितागंज शारदा सहायक नहर से रानी बाजार,संजय गंज, शंकर गढ, राष्ट्रीय राजमार्ग से रेलवे स्टेशन गौरिया मऊ रूदौली,तथा लोहिया पुल से बडागांव वाया ऐहार, मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र तथा अमानी गंज बाजार जाने वाली सडके बदहाल है। शासन के गड्ढा मुक्त सडको को चुनाव से पूर्व तत्कालीन प्रदेश भाजपा अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या के वादों तथा शासन सत्ता की कुर्सी पर आसीन मुख्यमंत्री की घोषणाओ के साढे चार साल बाद भी प्रशासन द्वारा कोई सुध नही लेने से सैकडो ही नही हजारो की तादाद मे आवागमन करने वाले वाहन चालक राहगीर साईकिल सवार आदि दुर्घटना का शिकार हो रहे है। जिससे भाजपा कार्यकर्ताओ मे भारी रोष है। इस बाबत मे भाजपा नेता पूर्व प्रधान अमीर जाफरी, पूर्व मंडल अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह, बूथ प्रभारी राजकरन मौर्या, सुधीर मिश्रा, गणेश शंकर पांडेय, बडागांव निवासी राकेश जायसवाल, पवन तिवारी, संजीव सिंह ने शासन द्वारा की गयी घोषणा की अनदेखी करने पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि जिला पंचायत चुनाव मे जनता द्वारा सबक दिया गया है। विधान सभा चुनाव से पहले की गयी घोषणा पर कार्यवाही करते हुए उक्त सडको का निर्माण नही किया गया तो पार्टी छोडने पर विवश होना पडेगा।
More Stories
रायबरेली 30 मार्च* जिला रायबरेली अंतर्गत थाना खीरों में निकली गयी रामनवमी शोभा यात्रा।
कौशाम्बी30मार्च*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास खबरें
मथुरा 30 मार्च 2023 को मां चंद्रावली माता के मंदिर पर उमड़ी भक्तों की भीड़। संवाददाता गौतम राज कैमरामैन यूपी आज तक मथुरा 30 मार्च को चैत्र नवरात्र में नौ दिवसीय रामनवमी वाले दिन थाना जमुनापार बलदेव रोड चंद्रावली माता के मंदिर पर भारी मात्रा में उमरी भक्तों की भीड़। बड़े ही धूमधाम और गाने बाजो के साथ माता का डोला सजाकर स्नेह भक्ति और प्रेम से माता का डोला चढ़ाने आ रहे हैं । वक्त नवमी के पहले ही दिन से तैयारियां शुरू कर देते हैं भक्तों ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ माता की पूजा अर्चना कर माता के नाम के जोर जोर से नारे लगाए जय माता दी जय माता दी।