प्रेस नोट दि0 13.6.21 थाना को0अयोध्या जनपद अयोध्या
अयोध्या 13 जून *नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*
दिनांक 09.06.2021 को थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 301/21 धारा 363,366 भा0द0वि0 (बढ़ोत्तरी धारा 376 भा0द0वि0 व ¾ पास्को एक्ट) से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त रोहित चौधरी/वर्मा पुत्र विश्वनाथ चौधरी/वर्मा निवासी-रोहदा थाना-परशुरामपुर जनपद-बस्ती हालपता काशीराम कालोनी थाना को0 अयोध्या जनपद अयोध्या को श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद अयोध्या के निर्देशन में व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी अयोध्या के निकट पर्वेक्षण में प्रभारी निरीक्षक को0 अयोध्या के नेतृत्व में टीम बनाकर त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्त रोहित उपरोक्त को मौनी बाबा कुटीया के पास से आज दिनांक 13.06.2021 को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-*
रोहित चौधरी/वर्मा पुत्र विश्वनाथ चौधरी/वर्मा निवासी-रोहदा थाना-परशुरामपुर जनपद-बस्ती हालपता काशीराम कालोनी थाना को0 अयोध्या जनपद अयोध्या उम्र करीब 19 वर्ष
*अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण थाना को0 अयोध्या*
1. श्री राम प्रकाश मिश्रा प्रभारी चौकी रायगंज थाना कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या
2. आरक्षी योगेश सिंह थाना कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या ।👇
More Stories
औरैया07जुलाई*जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का स्वागत, खंड शिक्षा अधिकारी का विदाई समारोह का आयोजन
औरैया07जुलाई*एचटी लाइन की चपेट में आने से संविदा लाइनमैन की मौत
गाजियाबाद7जुलाई*फैक्ट्री में लगी आग से 40 से 50 लोगो की मौत