*अब्दुल जब्बार एडवोकेट*
अयोध्या 13 जून *जलापूर्ति बधित होने से जनता परेशान*
*सोमवार तक बहाल होने की संभावना*
भेलसर(अयोध्या)रूदौली नगर की जलापूर्ति बधित होना आम बात हो गयी है।कभी केबिल डालने की खुदाई करते समय,कभी पानी का पाइप डालते के समय,कभी पुलिया निर्माण के लिये खुदाई करते समय अक्सर रूदौली की जलापूर्ति बाधित होती आई है।
पिछले 24 घंटे से पानी टंकी स्थित चेकवाल खराब होने से जलापूर्ति बाधित हो गई।नगर के ऐसे लोग जो नगर पालिका की जलापूर्ति पर ही निर्भर हैं बेहाल हैं।एक एक बूंद पानी के लिए उन्हें दर दर भटकना पड़ रहा है।ऐसे में नगर पालिका की ओर से जगह जगह पानी का टैंकर पहुंचाना चाहिए परन्तु नगर पालिका की ओर से ऐसी व्यवस्था नही की गई।अधिशासी अधिकारी रणविजय सिंह ने बताया कि चेकवाल खराब होने से जलापूर्ति बाधित हो गयी है।लॉकडाउन की वजह से सामान नही मिल पाया है सोमवार तक जलापूर्ति बहाल होने की संभावना है।
More Stories
कौशाम्बी05जुलाई*यूपीआजतक न्यूज़ से खास ख़बरे
कौशाम्बी05जुलाई*पर्यावरण को सन्तुलित रखने के साथ ही हम लोगों को बृक्ष देते है शुद्ध हवा-राज्यमंत्री*
कौशाम्बी05जुलाई*मण्डलायुक्त ने कलेक्ट्रेट परिसर, पुलिस लाइन एवं स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया पौधारोपण*