[6/12, 7:33 PM] +91 94155 29848: प्रेस नोट थाना कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या
*हत्या कर शव को छिपाने वाले गिरोह के विरूद्ध गैंगेस्टर एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी*
श्रीमान जिला मजिस्ट्रेट महोदय जनपद अयोध्या के गैंग चार्ट अनुमोदन के आधार पर श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद अयोध्या के आदेश व श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय अयोध्या के निकट पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक थाना को0 अयोध्या के नेतृत्व में थाना स्थानीय पर दिनांक 8.3.21 को पंजीकृत मु0अ0सं0 120/21 धारा 364/302/201/120बी/34 भा0द0वि0 से सम्बन्धित हत्या कर शव को छिपाने वाले सभी अभियुक्तगणों के अपराध पर अंकुश लगाने हेतु 1-सुशान्त पाण्डेय पुत्र प्रदीप कुमार पाण्डेय निवासी कटरा पुलिस चौकी के पास थाना रा0ज0भू0 जनपद अयोध्या (गैंग लीडर) 2- मोहित दूबे पुत्र राम बदल दूबे ऐमी आलापुर थाना महराजगंज जनपद अयोध्या (सदस्य) 3- ऋतिक गौरव पुत्र सर्वेष कुमार निवासी ऐमी आलापुर थाना महराजगंज जनपद अयोध्या (सदस्य) 4- सुनील यादव पुत्र राजबली यादव निवासी भूई का पुरवा रसूलाबाद थाना महराजगंज जनपद अयोध्या (सदस्य) 5- सतेन्द्र दूबे उर्फ गटटू पुत्र द्वारिका प्रसाद दूबे निवासी ऐमी आलापुर थाना महराजगंज जनपद अयोध्या (सदस्य) 6- राहुल पुत्र माता प्रसाद दूबे निवासी ऐमी आलापुर थाना महराजगंज जनपद अयोध्या (सदस्य) के विरूद्ध गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए दिनांक 11.06.2021 को समय 17.24 बजे मु0अ0सं0 307/21 धारा 3(1)यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट का अपराध पंजीकृत किया गया । प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली अयोध्या द्वारा उक्त अभियुक्तगणों के अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अन्य कठोर विधिक कार्यवाही का जा रही है ।
*अभियुक्तगणों का नाम पता-*
1-सुशान्त पाण्डेय पुत्र प्रदीप कुमार पाण्डेय निवासी कटरा पुलिस चौकी के पास थाना रा0ज0भू0 जनपद अयोध्या (गैंग लीडर)
2- मोहित दूबे पुत्र राम बदल दूबे ऐमी आलापुर थाना महराजगंज जनपद अयोध्या (सदस्य)
3- ऋतिक गौरव पुत्र सर्वेष कुमार निवासी ऐमी आलापुर थाना महराजगंज जनपद अयोध्या (सदस्य)
4- सुनील यादव पुत्र राजबली यादव निवासी भूई का पुरवा रसूलाबाद थाना महराजगंज जनपद अयोध्या (सदस्य)
5- सतेन्द्र दूबे उर्फ गटटू पुत्र द्वारिका प्रसाद दूबे निवासी ऐमी आलापुर थाना महराजगंज जनपद अयोध्या (सदस्य)
6- राहुल पुत्र माता प्रसाद दूबे निवासी ऐमी आलापुर थाना महराजगंज जनपद अयोध्या (सदस्य)
*आपराधिक इतिहास—*
1. मु0अ0सं0 120/21 धारा 364/302/201/120बी/34 भा0द0वि0 विरूद्ध सभी ।
2. मु0अ0सं0 307/21 धारा 3(1) यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट थाना को0 अयोध्या विरूद्ध सभी ।
[6/12, 7:33 PM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग
अयोध्या।
पेंशन बनवाने के बहाने तहसील ले जाकर करोंङो की जमीन का कराया बैनामा।कीमती जमीन को ठगी कर कराया बैनामा।पीड़ित ने क्षेत्राधिकारी अयोध्या से की शिकायत।क्षेत्राधिकारी अयोध्या के निर्देश पर पूराकलंदर पुलिस ने आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध धोखाधड़ी, जान से मारने की धमकी और दलित उत्पीड़न का दर्ज किया मुकदमा। थाना पूराकलंदर के शिवदासपुर गांव का है मामला।
More Stories
औरैया 08 फरवरी *1858 की क्रांति को भूला शासन व प्रशासन शहीद हुये पूर्वजों की श्रद्धाजलि सभा राजनैतिक उपेक्षा के बाद भी ऐतिहासिक सभा सम्पन्न हुई*
कानपुर07फरवरी2023*संदिग्ध परिस्थितियों में पत्रकार कि पीट-पीटकर की हत्या
टोंक07फरवरी*बजट के विरोध में किसानों ने जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया।