अयोध्या 12 जून *काकोरी कांड के अमर शहीद राम प्रसाद बिस्मिल को किया गया याद*
*शहीद की प्रतिमा पर छतरी लगाने की शासन व प्रशासन से की गयी मांग*
अयोध्या । क्रांतिकारी हमारे देश की धरोहर है। देश को आजाद कराने में जो बलिदान हमारे देश के क्रांतिकारियों व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने दिया है इसे कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है। विपरीत परिस्थितियों में देश प्रेम की जो भावना जागृत की गई थी उसे निरंतर बनाए रखने की जरूरत है।
उक्त विचार महान क्रांतिकारी रामप्रसाद बिस्मिल की जयंती पर उन्हें पुष्प अर्पित करते हुए राजेंद्र तिवारी ने व्यक्त किए। उपजा अयोध्या द्वारा कचहरी के समीप स्थित शहीद उद्यान में स्थापित काकोरी कांड के अमर शहीद व क्रांतिकारी रामप्रसाद बिस्मिल की जयंती पर पुष्प अर्पित करते हुए नमन किया गया। इसी के साथ स्थापित क्रांतिकारी ठाकुर रोशन सिंह अशफाक उल्ला खान व राजेंद्र लाहिड़ी की प्रतिमाओं पर भी पुष्प अर्पित करते हुए उनके त्याग व बलिदान को याद किया गया है। पुष्प अर्पण कार्यक्रम में उपजा के उपाध्यक्ष राकेश वैद ने कहा कि क्रांतिकारियों की जीवनी के संरक्षण की आज के माहौल में बहुत जरूरत है । क्रांतिकारियों की जीवनी को सभी प्रकार के पाठ्यक्रम में शामिल किया जाना चाहिए जिससे आने वाली पीढ़ी उनके देश के प्रति किए गए योगदान को पढ़ व समझ सके। क्रांतिकारी रामप्रसाद बिस्मिल को नमन कार्यक्रम में संरक्षक प्रदीप श्रीवास्तव वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता उपाध्यक्ष अजय श्रीवास्तव संगठन मंत्री रवि मौर्य मीडिया प्रभारी सुरजीत वर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए। उपजा संगठन द्वारा प्रशासन से अमर शहीदों की स्थापित प्रतिमाओं के ऊपर धूप व बरसात से बचाव हेतु छतरी लगाने की मांग की गई। यह निर्णय लिया गया कि शीघ्र ही शासन व प्रशासन को इस संबंध में ज्ञापन भी दिया जाएगा।
More Stories
औरैया 08 फरवरी *1858 की क्रांति को भूला शासन व प्रशासन शहीद हुये पूर्वजों की श्रद्धाजलि सभा राजनैतिक उपेक्षा के बाद भी ऐतिहासिक सभा सम्पन्न हुई*
कानपुर07फरवरी2023*संदिग्ध परिस्थितियों में पत्रकार कि पीट-पीटकर की हत्या
टोंक07फरवरी*बजट के विरोध में किसानों ने जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया।