अयोध्या 11 जून *सांसद लल्लू सिंह के प्रयास से जिले की दो प्रमुख सड़कें जिला मार्ग घोषित, अब इन सड़कों की चौड़ाई होगी 7 मीटर।*
*दैनिक अयोध्या टाइम्स*
*पवन कुमार संवाददाता अयोध्या*
*अयोध्या।*
सांसद लल्लू सिंह के प्रयासों की वजह से जिले की दो सड़को को प्रमुख जिला मार्ग घोषित किया गया है। यह सड़क 7 मीटर चौड़ी होगी। सड़क का निर्माण होने से यात्रियों को आवागमन की बेहतर सुविधा प्राप्त होगी। सांसद लल्लू सिंह ने इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या को धन्यवाद ज्ञापित किया है। सांसद लल्लू सिंह ने बताया कि खजुरहट, मिल्कीपुर, अमानीगंज, रुदौली, रोजागांव फोरलेन तक 53.9 किमी व प्रभातनगर, शाहगंज, इसौली, अलीगंज देहली 52.1 किमी को प्रमुख जिला मार्ग घोषित किया गया। इन सड़को के बेहतर होने से क्षेत्र का विकास होगा। सड़के किसी क्षेत्र के विकास का पैमाना होती है। सड़को के बेहतर होने से क्षेत्र में रोजगार की सम्भावनाओं को सम्बल मिलता है। गांवों से मुख्यमार्ग तक बेहतर परिवाहन सुविधा प्रदान करने के लिए हम कटिबद्ध है। जिससे गांवों की अर्थव्यवस्था का आधार काफी मजबूत होगा। उन्होने बताया कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की प्राथमिकताओं में अयोध्या जनपद है। योजनाओं की श्रंखलाओं के माध्यम से अयोध्या का सर्वांगीण विकास किया जा रहा है। कोविड-19 के विषम परिस्थिति में भी सरकार ने विकास की रफ्तार को थमने नहीं दिया।
More Stories
औरैया 08 फरवरी *1858 की क्रांति को भूला शासन व प्रशासन शहीद हुये पूर्वजों की श्रद्धाजलि सभा राजनैतिक उपेक्षा के बाद भी ऐतिहासिक सभा सम्पन्न हुई*
कानपुर07फरवरी2023*संदिग्ध परिस्थितियों में पत्रकार कि पीट-पीटकर की हत्या
टोंक07फरवरी*बजट के विरोध में किसानों ने जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया।