अयोध्या 11 जून *सराहनीय कार्य साइबर क्राइम सेल जनपद अयोध्या।*
*एटीएम, ओटीपी0, लिंक, एनीडेस्क एप एवं खाते सम्बंधित गोपनीय जानकारी लेकर निकाले गये रूपये कराये बरामद।*
*निम्नलिखित पीड़ितों द्वारा अपने साथ हुयी धोखाधड़ी के सम्बन्ध में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के समक्ष प्रार्थना पत्र दिये गये थे जिसमें महोदय द्वारा साइबर सेल को तत्काल आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। साइबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये पीड़ितो के खातों से निकाली गयी धनराशि को वापस कराया गया जिनका विवरण निम्न है।*
1- प्रार्थी प्रमोद कुमार दुबे निवासी जे0बी0पुरम मौदहा थाना को0नगर के 40,000 रूपये,
2- प्रार्थी अजीत कुमार निवासी खपरैला बाजार थाना तारून के 7,500 रूपये,
3- प्रार्थी सूर्यपाल सिंह निवासी मड़ना थाना महराजगंज के 15,000 रूपये,
4- प्रार्थी राजा बाबू निवासी नयाघाट थाना को0 अयोध्या के 10,024 रूपये,
5- प्रार्थी शैलेन्द्र कुमार निवासी कोट सराय थाना कैण्ट के 15,000 रूपये,
6- प्रार्थी रामपाल सिंह निवासी पुलिस लाईन के 19,512 रूपये,
7- प्रार्थी आलोक गुप्ता निवासी वजीरगंज थाना को0नगर के 20,000 रूपये,
8- प्रार्थी विवेक सिंह निवासी लौधोरा थाना मवई के 3399 रूपये,
9- प्रार्थी रामकरन निवासी देवकाली थाना को0नगर के 9,700 रूपये,
10- प्रार्थी तनय अग्रवाल निवासी थाना को0नगर के 6220 रूपये,
11- प्रार्थी राजेश कुमार निवासी दर्षननगर थाना को0 अयोध्या के 9979 रूपये,
12- प्रार्थिनी सुमन वर्मा निवासिनी थाना कैण्ट के 80,000 रूपये,
13- प्रार्थी अंकित कुमार निवासी नाका थाना को0 नगर के 5,787 रूपये,
14- प्रार्थी समीर निवासी शंकरपुर थाना बीकापुर के 13,000 रूपये,
15- प्रार्थी अशोक कुमार निवासी रेलवे स्टेषन थाना को0 अयोध्या के 9,755 रूपये,
16- प्रार्थी अरविंद निवासी जमुनिया बाग थाना को0 नगर के 18,000 रूपये,
17- प्रार्थी संजय कुमार निवासी सौहावल थाना रौनाही के 8,882 रूपये,
18- प्रार्थी अवनीश कुमार निवासी अमानीगंज थाना को0 नगर के 7,946 रूपये,
19- प्रार्थी लाल बिहारी यादव निवासी पुलिस लाईन के 70,000 रूपये,
20- प्रार्थी मौ0 जिलानी निवासी थाना को0 नगर के 4,999 रूपये।
*साइबर क्राइम सेल टीम*
*उ0नि0 श्री रतन कुमार शर्मा*
*का0 नागेन्द्र प्रसाद यादव*
*का0 पंकज कुमार*
*इस प्रकार श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या महोदय के कुशल दिशा-निर्देशन में साइबर क्राइम सेल अयोध्या की सक्रियता से उक्त प्रकरणों में कुल 3,74,703 रूपये की धनराशि पीड़ितों के खातों में वापस करायी गई।*
More Stories
कौशाम्बी30मार्च*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास खबरें
मथुरा 30 मार्च 2023 को मां चंद्रावली माता के मंदिर पर उमड़ी भक्तों की भीड़। संवाददाता गौतम राज कैमरामैन यूपी आज तक मथुरा 30 मार्च को चैत्र नवरात्र में नौ दिवसीय रामनवमी वाले दिन थाना जमुनापार बलदेव रोड चंद्रावली माता के मंदिर पर भारी मात्रा में उमरी भक्तों की भीड़। बड़े ही धूमधाम और गाने बाजो के साथ माता का डोला सजाकर स्नेह भक्ति और प्रेम से माता का डोला चढ़ाने आ रहे हैं । वक्त नवमी के पहले ही दिन से तैयारियां शुरू कर देते हैं भक्तों ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ माता की पूजा अर्चना कर माता के नाम के जोर जोर से नारे लगाए जय माता दी जय माता दी।
प्रयागराज30मार्च*एक बार एक साधारण व्यक्ति ने खुश होकर एक पत्रकार महोदय को नई साइकिल भेंट कर दी , पर उसमें कैरियर नहीं था।