May 28, 2023

UPAAJTAK

TEZ KHABAR

[6/11, 11:12 AM] +91 94155 29848: *इन जिलों में जारी हुआ अलर्ट*

बता दें कि मौसम विभाग ने आज तेज हवाओं के साथ आकाशीय बिजली गिरने व पश्चिमी यूपी के 33 जिलों में बारिश की संभावना जताई है। दरअसल बंगाल की खाड़ी में इस मानसून का पहला कम दबाव का क्षेत्र तैयार हो रहा है। फलस्वरूप प्रदेश में मानसून पहुंच जाएगा। लिहाजा कानपुर नगर, कानपुर देहात, कन्नौज समेत अमरोहा, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, गोंडा, उन्नाव, मैनपुरी, बदायूं, कासगंज, एटा जिले में सुबह से ही बारिश हो रही है। इसके साथ ही वेदर डिपार्टमेंट ने लखीमपुर खीरी, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद, सीतापुर, हरदोई, बहराइच, सहारनपुर, शामली, बागपत, लखनऊ, रायबरेली, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या जिले में भी अलर्ट जारी कर दिया है।
[6/11, 11:12 AM] +91 94155 29848: *ईंधन में सरकारी महँगाई जारी*

#PetrolDieselPrice में छह सप्ताह की 23वीं बढ़ोतरी. शुक्रवार 11 जून की बढ़त के साथ 4 मई से अब तक क़रीब Rs. 6 / ली महँगे हुए दोनों ईंधन. डीजल 100 रुपये से 20 पैसे दूर
[6/11, 11:12 AM] +91 94155 29848: लखनऊ,

डीज़ल पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को ले कर कांग्रेस का देशव्यापी प्रदर्शन आज

कॉंग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को लखनऊ पुलिस ने हाउस अरेस्ट किया.

पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर विधानसभा पर आज कॉंग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और कार्यकर्ता प्रदर्शन करने वाले हैं,

इसी के मद्देनजर अजय कुमार लल्लू के विधायक आवास के बाहर पुलिस के जवानों को तैनात किया गया,
[6/11, 11:15 AM] +91 94155 29848: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व नितेश सिंह की रिपोर्ट*

*विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि एवं 1 वर्ष की स्थाई वेतन वृद्धि रोकने वाले ग्राम पंचायत अधिकारी को सौंपा गया एडीओ पंचायत का प्रभार*

भेलसर(अयोध्या)विकास खंड रुदौली में तैनात विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि एवं 1 वर्ष की स्थाई वेतन वृद्धि रोकने वाले ग्राम पंचायत अधिकारी को एडीओ पंचायत का प्रभार सौंपा जाना सवालों के घेरे में है।
विकास खंड रुदौली में अंकुर यादव ग्राम पंचायत अधिकारी कई ग्राम सभा के पंचायत सेक्रेट्री है।विकास खंड रुदौली व में उनका वर्चस्व बरकरार है यही नहीं उनके द्वारा कथित उनकी पत्नी मुख्यमंत्री कार्यालय में भी किसी पद पर तैनात है इसी वजह से विभागीय अधिकारीगण ने अंकुर यादव के ऊपर मेहरबान होकर रूदौली विकास खण्ड का एडीओ पंचायत का अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया है।जबकि अंकुर यादव को 4 माह पूर्व मुख्य विकास अधिकारी अयोध्या के पत्रांक संख्या 4081/दिनाँक -02-02-21 जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि एवं 1 वर्ष का अस्थाई वेतन वृद्धि रोक दिया गया था।इसके बावजूद भी उन्हें एडीओ पंचायत रुदौली
का प्रभार सौंपा दिया गया है।ऐसे में आरोपित ग्राम पंचायत अधिकारी अंकुर यादव को एडीओ पंचायत का प्रभार सौंपा जाना सवालों के घेरे में है।लोगों में आम चर्चा है कि नियम कानून उनके लिए कोई माइने नहीं रखती है,जिसके पास धन हो,पहुंच हो,अधिकारियों का सर पर हाथ हो उसके लिए कुछ भी नामुमकिन नहीं है।नियम कानून तो उन लोगों पर लगता है जिनकी ना तो कोई पहुंच होती है ना उनके पास पैसा होता है ना अधिकारी का सर पर पर हाथ होता है।वह जनता में चाहे जितनी बड़ी ईमानदारी से काम करें वह अधिकारियों की निगाह में अच्छा हो ही नहीं सकता।अच्छा तो वही होता है जो अधिकारियों की चापलूसी करें,अधिकारियों को मोटी रकम उपलब्ध कराये।फिलहालअंकुर यादव को यह अतिरिक्त प्रभार सौंपा जाना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
[6/11, 11:15 AM] +91 94155 29848: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व रियाज़ अंसारी की रिपोर्ट*

*नगर पालिका क्षेत्र में स्थित तालाबों का अस्तित्व खतरे में*

*ज़ोरो से हो रहा है अतिक्रमण*

भेलसर(अयोध्या)एक ओर जहां रुदौली नगर पालिका अपने 59 तालाबों का अस्तित्व बचाने के लिए बरसों से न्यायालय के चक्कर काट रही है वहीं बुलंद हौसलों के चलते भू माफियाओं द्वारा बचे अन्य तालाब पर कब्जा कर अवैध निर्माण कराया जा रहा है। रुदौली नगर पालिका परिषद कार्यालय से मात्र दो सौ मीटर की दूरी पर स्थित वार्ड सोफियाना दक्षिणी में सफाई न कराने से पट चुके तलाब पर अब भूमाफिया व अतिक्रमणकारियों द्वारा रात में निर्माण कराया जा रहा है।रुदौली शहर में अधिकांश तालाब मुख्य मार्ग के किनारे स्थित है।तलाब की बेशकीमती भूमि पर भूमाफिया नजर गड़ाए हुए हैं।नगरपालिका क्षेत्र में 59 तलाब जो राजस्व अभिलेखों में दर्ज है।भू माफियाओं व उनके संरक्षकों ने उस भूमि पर पक्का मकान व दुकानें बनवा दी है। शहर में ऐसे 59 तालाबों को पाने के लिए नगर पालिका परिषद न्यायालय में लड़ाई लड़ रहा है। इसका फायदा उठाकर भूमाफिया व आक्रमणकारियों ने अपनी कार्रवाई से बचने के लिए नया तरीका निकाल लिया है।नगर पालिका की भूमि पर अवैध निर्माण कराने के बाद वह पहले नगर पालिका पर ही मुकदमा कर दिया जाता है। इसके बाद वह अपना काम बेखौफ करते हैं।ज्ञात हुआ है कि शहर के दक्षिणी सूफियाना इलाके में अभिलेखों में दर्ज तालाब की भूमि पर रात्रि में निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इसकी शिकायत भी नगर पालिका परिषद व तहसील प्रशासन से की गई लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई।नगर के सतींद्र कुमार शास्त्री कहते हैं कि शहर से पौराणिक और ऐतिहासिक तालाबों का अस्तित्व मिटता जा रहा है।रुदौली नगर पालिका परिषद के अधिकांश तालाब पर अतिक्रमणकारी काबिज हैं।अगर यह सभी तलाब अवैध कब्जेदारों से मुक्त हो जाए तो इनकी सफाई कराकर मत्स्य पालन करने का ठेका देने पर प्रति वर्ष नगरपालिका को लाखों रुपए की राजस्व बढ़ सकती है।साथ ही वार्डों में जलभराव की समस्या से कुछ हद तक निजात मिल सकती है।नगर के ही आयुष्मान गुप्ता कहते हैं कि प्रशासन की लापरवाही का नतीजा है वार्ड सभासद वोट बचाने के लिए कुछ नहीं बोलते हैं।वहीं दूसरी ओर वार्ड कजियाना स्थित प्राचीन झिलीतारा तालाब की सफाई न कराने से लोगों के लिए परेशानी का सबक बन गई है।नगर के नालों का पानी इसी तालाब में समाहित होता है।आलम यह है कि थोड़ी सी बारिश होने पर ही लोगों के घरों में जल भराव हो जाता है।तालाब के इर्द-गिर्द भू माफिया व अतिक्रमणकारियों ने अपना कब्जा बना लिया है।इस समस्या को संज्ञान लेने के लिए नपाप प्रशासन को सुध ही नहीं है।तालाब सफाई का मामला सिर्फ नगर पालिका के कागजी कार्रवाई तक ही सीमित है।जिम्मेदारों की हट कर्मी प्रवृत्ति से यह कार्य अधर में लटका है।इस मामले पर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी रणविजय सिंह ने बताया कि तालाब की भूमि पर हो रहे अवैध निर्माण की जांच कराई जा रही है जांच उपरांत कार्रवाई होगी नगर पालिका परिषद के 59 तालाबों पर अतिक्रमण कर लिया गया है।जिसे मुक्त कराने के लिए न्यायालय में मुकदमा चल रहा है।
[6/11, 11:15 AM] +91 94155 29848: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व मुजतबा खां की रिपोर्ट*

*भूमि विवाद में तीन का चालान*

भेलसर(अयोध्या)मवई थाना क्षेत्र के ग्राम सहजना में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में तनाव हो गया।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों से तीन लोगों को पकड़ कर थाने ले आयी।प्रभारी निरीक्षक मवई विश्वनाथ यादव ने बताया कि ग्राम सहजना के प्रहलाद यादव चार भाई थे।एक भाई विकलांग था उसके पत्नी तथा बच्चे नही थे।प्रहलाद ने अपने विकलांग भाई की जमीन को अपनी पत्नी के नाम वसीयत करा लिया।इस बात को लेकर परिवार के बाकी लोग नाराज हो गये।सभी लोग उस भूमि में अपना हिस्सा मांग रहे थे।इसी बात को लेकर दोनों पक्ष आमने सामने आ गए तथा एक दूसरे को ललकारने लगे सूचना पाकर मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक कर्मवीर सिंह ने एक पक्ष के प्रहलाद यादव तथा दूसरे पक्ष के मुन्ना लाल पुत्र राम सजीवन तथा राम अधार पुत्र राम लखन को पकड़ कर थाने ले आये।प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ यादव ने बताया कि तीनों लोगों को शांति भंग की आशंका में धारा 151 के तहत चालान कर दिया गया है।
[6/11, 1:42 PM] +91 94155 29848: *ब्रेकिंग*

 

*पाँच दिनों से गर्मी में बिलबिलाने को मजबूर हैं बिजली उपभोक्ता*

हैरिंग्टनगंज, अयोध्या।
*हैरिंग्टनगंज विद्युत सब स्टेशन के हरिनाथपुर फीडर व शाहगंज के आंशिक क्षेत्र में पिछले 7 जून को आयी आँधी में आधे दर्जन गांवों में काफी नुकसान हुआ। 11 हजार वाली मेन लाइन के लोहे के कई पोल टेढ़े हो गए। जबकि लिंक लाइनों पर लगे सीमेंट के पोल काफी टूट गए। पांच दिन से लोग भीषण गर्मी में बिजली के अभाव में बद से बदतर जीवन जी रहे हैं और अभी तक बिजली विभाग मेन लाइन तक नहीं चला पाया है। हरिनाथपुर फीडर पर घुरेहटा सरकारी नलकूप से आगे की लाइन काट दी गई है। जबकि आगे की लाइन पर आँधी का कोई असर नहीं है। जेई रवि सिंह ने बताया कि आगे की लाइन क्यों काट दी गई है, मुझे जानकारी नहीं है। पता करके उसे जोड़वाता हूँ।*
[6/11, 1:43 PM] +91 94155 29848: लखनऊ

बीजेपी पर भड़के ओमप्रकाश राजभर

बीजेपी झूठी पार्टी है- ओपी राजभर

राजभर ने ट्वीट कर BJP पर हमला बोला

BJP के हाथ मिलाने की संभावना खारिज

बीजेपी बताए पिछड़ों को आरक्षण क्यों नहीं-राजभर

सामाजिक न्याय रिपोर्ट का क्या हुआ-राजभर

2022 में बीजेपी की विदाई तय- राजभर

पिछड़े नेताओं से मिल लेने से वोट नहीं मिलेंगे