*अब्दुल जब्बार एडवोकेट व अनिल पाण्डेय की रिपोर्ट*
अयोध्या 11 जून *ग्रामीण क्षेत्रों में काटे जा रहे हैं हरे प्रतिबंधित पेड़*
*वनविभाग मौन*
भेलसर(अयोध्या)रुदौली कोतवाली क्षेत्र में प्रतिबंधित हरे पेड़ काटे जाने का मामला सामने आया है।जानकारी होने पर पुलिस ने वन विभाग को कार्यवाही के लिए सूचना दी है।
मामला रुदौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा शाहबाजपुर का है जहां पर शीशम के दो प्रतिबंधित हरे पेड़ो को बगैर वन विभाग के परमिशन के काट लिया गया।ग्रामीणों द्वारा स्थानीय चौकी भेलसर की पुलिस को सूचना दी गई।चौकी इंचार्ज संतोष उपाध्याय ने बताया कि प्रतिबंधित हरे पेड़ काटने का आरोपी रौनाही थाना क्षेत्र के कांटा चौराहे का रहने वाला है।कार्यवाही के लिए फॉरेस्ट रेंजर को सूचना दी गयी है।फॉरेस्ट विभाग के कर्मचारियों ने मौका मुआयना में शीशम के दो हरे पेड़ काटे पाए गए।फॉरेस्ट रेंजर ने बताया कि पेड़ काटने का परमीशन नहीं था आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।अब देखना होगा की कार्रवाई होती है या मामला ऐसे ही निपटा दिया जाता है।
More Stories
जोधपुर05जुलाई*स्वर्गीय कुनाल गहलोत की याद में सालासर सेवा संस्थान एवम मित्र मंडली द्वारा 10 जुलाई,रविवार को रक्तदान शिविर
औरैया 05 जुलाई *पिता की डांट से क्षुब्ध बेटा ने फांसी लगाकर दी जान*
औरैया 05 जुलाई *पेट्रोलपंप कर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत*