**अब्दुल जब्बार एडवोकेट व मुजतबा खां की रिपोर्ट*
अयोध्या 10 जून *कोतवाल ने स्वयं व अपने मातहतों का कराया कोरोना टेस्ट*
भेलसर(अयोध्या)कोरोना वायरस जैसी महामारी की रोकथाम व बचाव के लिये सरकार द्वारा चलाये जा रहे अभियान में जनता और कर्मचारी इसकी उपादेयता को समझ रहे हैं और स्वास्थ्य विभाग के डाक्टर इस मुहिम में पूरी सक्रियता दिखा रहे हैं।इसी उद्देश्य से प्रभारी निरीक्षक पटरंगा राम किशन राना ने सीएचसी मवई के चिकित्सको की एक टीम बुलाकर स्वयं तथा अपने मातहतों सभी उपनिरीक्षकों और आरक्षियों एवं अन्य कर्मियों को कोरोना टेस्ट कराया।जानकारी के अनुसार सभी की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है।
More Stories
कौशाम्बी05जुलाई*यूपीआजतक न्यूज़ से खास ख़बरे
कौशाम्बी05जुलाई*पर्यावरण को सन्तुलित रखने के साथ ही हम लोगों को बृक्ष देते है शुद्ध हवा-राज्यमंत्री*
कौशाम्बी05जुलाई*मण्डलायुक्त ने कलेक्ट्रेट परिसर, पुलिस लाइन एवं स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया पौधारोपण*