December 2, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ २९ नवंबर २०२५ * यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर उत्तरप्रदेश की कुछ महत्त्वपूर्ण खबरे 

अयोध्या 1/12/25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या कि कुछ महत्वपूर्ण खबरें 

अयोध्या 1/12/25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या कि कुछ महत्वपूर्ण खबरें 

बिग ब्रेकिंग

 

अयोध्या।
खनन माफियाओं की दबंगई, अवैध बालू खनन कर रहे दबंग के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने थाना कैंट पहुंचे खनन अधिकारी व अन्य अधिकारियो के खिलाफ थाने में ही दबंगों ने की अभद्रता, पुलिस दिखी असहाय, आए दिन कैंट थाना क्षेत्र में हो रहा अवैध बालू खनन, दबंगो के सामने असहाय दिखती है कैंट थाना पुलिस, आखिर खनन माफिया के खिलाफ क्यों झुक रही पुलिस, उठ रहे सवाल।
[30/11, 11:33 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: ✍️
*तीन सीओ और पांच थानाध्यक्ष बदले*
अयोध्या।
तीन सीओ के कार्य क्षेत्र में फेरबदल, सीओ सिटी रहे शैलेंद्र सिंह हुए रिलीव, पांच थाना अध्यक्ष के कार्य क्षेत्र में भी फेरबदल, SSP डॉ गौरव ग्रोवर ने किया फेर, श्रीयस त्रिपाठी बने सीओ सिटी, अजय कुमार सिंह बनाए गए सीओ मिल्कीपुर विकास राय बनाए गए सीओ लाइंस और क्राइम, अरविंद सोनकर बने सीओ सदर, योगेंद्र कुमार बने सीओ rjb परिसर, काफी अरसे से अयोध्या कोतवाल रहे मनोज शर्मा को भेजा गया प्रभारी थाना पूराकलंदर, पंकज सिंह बने अयोध्या कोतवाल, संदीप कुमार सिंह बने so कैंट,लालचंद सरोज बने so रौनाही, अमरेंद्र बहादुर सिंह बने कोतवाल बीकापुर।
[01/12, 5:21 am] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग

 

अयोध्या
राम मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण समारोह में ना बुलाए जाने से नाराजगी के बाद सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने सपरिवार किया राम लला दर्शन, कहा दर्शन करके बहुत अच्छा लगा, प्रभु श्री राम की कृपा मुझ पर है, मेरे साथ मेरा बेटा अमित मेरे बहू मेरी नाती और मेरी बेटी ने किया दर्शन, मैं कई बार दर्शन कर चुका हूं, ध्वजारोहण में हमको इनवाइट नहीं किया गया, अगर मुझे इनवाइट किया गया होता तो मैं नंगे पैर दर्शन करता, 25 तारीख को जनता को भी दर्शन करने नहीं दिया गया, मैंने इसके लिए जिलाधिकारी से दो-तीन बार बात किया, मैं 24 नवंबर को इंतजार करता रहा कि मेरा भी निमंत्रण कार्ड आएगा, लेकिन लोगों का कहना है कि आप अनुसूचित जाति थे दलित बिरादरी के हैं पासी हैं इसलिए आपका कार्ड नहीं आया।
[01/12, 5:21 am] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग

 

अयोध्या।
पत्रकार हमले मामले में 8 .10 अज्ञात के विरुद्ध जानलेवा हमले में रिपोर्ट दर्ज, पत्रकार राम मूर्ति यादव के ऊपर जानलेवा हमले मामले में 8 से 10 अज्ञात लोगों के विरुद्ध जानलेवा हमला सहित कई गम्भीर धाराओ में रिपोर्ट दर्ज हुई है, हिंदुस्तान के पत्रकार कार्यालय से बाहर निकलते समय रोककर अज्ञात 8 .10 लोगो ने लोहे के रॉड से मारकर कर दिया था गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल में चल रहा है इलाज, कोतवाली नगर के वजीरगंज जपती का मामला।
[01/12, 5:21 am] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग

अयोध्या।
खनन अधिकारी हमले मामले में खनन अधिकारी अनन्त सिंह की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज,राकेश जयसवाल सरोज जयसवाल समेत 15 अज्ञात के विरुद्ध गंभीर धाराओ में रिपोर्ट दर्ज,थानां कैंट के अंतर्गत खनन अधिकारी अन्नत सिंह चंद्रशेखर पाठक समेत कई लोगो पर हमले मामले में राकेश जयसवाल सरोज जयसवाल समेत कई अज्ञात पर गंभीर धाराओ में मुकदमा दर्ज हो गया, वही मामले में थानां कैंट में ही खनन अधिकारी से ही अभद्रता हुई थी मामले में काफी जद्दोजहद के आधी रात्रि के अनन्त सिंह की तहरीर पर मुकादमा दर्ज् हुआ है।
[01/12, 5:21 am] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग

 

अयोध्या।
तीन सीओ के कार्य क्षेत्र में फेरबदल, सीओ सिटी रहे शैलेंद्र सिंह हुए रिलीव, पांच थाना अध्यक्ष के कार्य क्षेत्र में भी फेरबदल, SSP डॉ गौरव ग्रोवर ने किया फेर, श्रीयस त्रिपाठी बने सीओ सिटी, अजय कुमार सिंह बनाए गए सीओ मिल्कीपुर विकास राय बनाए गए सीओ लाइंस और क्राइम, अरविंद सोनकर बने सीओ सदर, योगेंद्र कुमार बने सीओ rjb परिसर, काफी अरसे से अयोध्या कोतवाल रहे मनोज शर्मा को भेजा गया प्रभारी थाना पूराकलंदर ,पंकज सिंह बने अयोध्या कोतवाल, संदीप कुमार सिंह बने so कैंट,लालचंद सरोज बने so रौनाही, अमरेंद्र बहादुर सिंह बने कोतवाल बीकापुर।

Taza Khabar