अयोध्या 09 जून*थाना रौनाही जनपद अयोध्या पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के साथ 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार।*
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या महोदय द्वारा सक्रिय अपराधियों एवं मादक पदार्थ बेचनें व सेवन करने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान दिनाँक 08.06.2021 को श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व श्री राम कृष्ण चुतुर्वेदी, क्षेत्राधिकारी सदर जनपद अयोध्या के मार्गदर्शन व निर्देशन में प्र0नि0 श्री रामाश्रय राय थाना रौनाही जनपद अयोध्या के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 श्री देवेन्द्रनाथ राय मय हमराह का0 धनंजय पासवान, का0 जयकुमार व का0 प्रदीप कुमार द्वारा अभियुक्त शिवपूजन पुत्र राजेन्द्र निवासी रतनपुर थाना रौनाही जनपद अयोध्या को 1950 ग्राम गांजा के साथ दिनाँक 08.06.2021 को ग्राम हाजीपुर स्थित श्रवण सिंह की बगिया से गिरफ्तार किया गया तथा थाना स्थानीय पर एनडीपीएस एक्ट के तहत सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया गया । *गिरफ्तारी व बरामदगी का विवरण निम्नवत है –*
*मुकदमे का विवरण-*
मु0अ0सं0 250/2021 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट, थाना रौनाही जनपद अयोध्या
*गिरफ्तार अभियुक्तः-*
शिवपूजन पुत्र राजेन्द्र निवासी रतनपुर थाना रौनाही जनपद अयोध्या ।
*बरामदगी –*
1950 ग्राम अवैध गांजा ।
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम*
1.उ0नि0 श्री देवेन्द्रनाथ राय प्रभारी चौकी सत्तीचौरा, थाना रौनाही जनपद अयोध्या ।
2. का0 धनंजय पासवान थाना रौनाही जनपद अयोध्या ।
3. का0 जयकुमार थाना रौनाही जनपद अयोध्या ।
4. का0 प्रदीप कुमार थाना रौनाही जनपद अयोध्या ।?
More Stories
प्रयागराज30मार्च*एक बार एक साधारण व्यक्ति ने खुश होकर एक पत्रकार महोदय को नई साइकिल भेंट कर दी , पर उसमें कैरियर नहीं था।
मथुरा 30 मार्च 2023*को मां चंद्रावली माता के मंदिर पर उमड़ी भक्तों की भीड़।
औरैया30मार्च*आज रामनवमी के उपलक्ष्य में भगवान श्री राम जी की शोभायात्रा दिबियापुर में निकाली गई*