अयोध्या 08 जून* जेष्ठ माह के दूसरे मंगलवार पर श्रद्धालुओं से पटी रामनगरी
कोविड प्रोटोकॉल की व्यवस्थाए हुई फेल, हज़ारों श्रद्धालु पहुंचे रामनगरी
कोविड 19 की उड़ रही है धज्जियां, प्रशासन बना है मूकदर्शक
फ़ोटो
अयोध्या। कोरोना लॉक डाउन समाप्त होने के बाद एक बार फिर अयोध्या गुलजार होने लगी है। और दूर दराज से श्रद्धालु आने लगे हैं। जेष्ठ के दूसरे मंगलवार पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ अयोध्या पहुंची है। जहां सरयू नदी में स्नान के बाद हनुमान गढी मंदिर दर्शन पूजन किया जा रहा है। लेकिन इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल की सारी व्यवस्थाए फेल रही। प्रदेश सरकार व स्थानीय प्रशासन कोरोना के तीसरे लहर से बचाने के लिए प्रयास किया जा रहा है। लेकिन अनलॉक हुई अयोध्या में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ से सभी व्यवस्थाए फेल रही। हालात यहां तक पहुंची है कि अब श्रद्धालुओं की भीड़ प्रशासनिक काबू मैं भी नहीं है लाखों की तादात में लोग अयोध्या पहुंच रहे हैं दरअसल आज जेष्ठ के दूसरे मंगलवार है जिसके कारण बड़ी संख्या श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे हैं। इस दौरान सरयू नदी में स्नान कर हनुमान गढी पर दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं और पूरा हनुमान गढी परिसर श्रद्धालुओं से पटी हुई है। बहुत से श्रद्धालु बिना मास्क पहने हुए हैं तो न ही शोशल डिस्टेंस का पालन किया जा रहा है।
More Stories
जोधपुर07जुलाई*महिलाओं के लिए निःशुल्क साप्ताहिक आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया
जोधपुर07जुलाई*चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 8 में हैंडपंप का उद्घाटन किया गया
अयोध्या07जुलाई*यूपीआजतक न्यूज़ से अयोध्या की खास खबरें