प्रेस नोट दिनांक- 8.6.2021
अयोध्या 08 जून *कोतवाली इनायतनगर जनपद अयोध्या पुलिस ने पाक्सों एक्ट में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार।*
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री शैलेष कुमार पाण्डेय के दिशा – निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के पर्यवेक्षण एवं श्री रीतेश कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर महोदय के निर्देशन, श्री राहुल कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना इनायतनगर के कुशल नेतृत्व में थाना इनायतनगर पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 05/21 धारा 376 IPC व 3 /4 पोक्सो अधिनियम से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त विपिन पासी पुत्र अशोक पासी निवासी ग्राम निमड़ी थाना इनायतनगर जनपद अयोध्या को आज दिनांक 08.06.2021 स्थान ग्राम निमड़ी से गिरफ्तार कर वास्ते रिमान्ड माननीय न्यायालय अयोध्या भेजा गया ।
*गिरफ्तार शुदा अभियुक्त-*
• विपिन पासी पुत्र अशोक पासी निवासी ग्राम निमड़ी थाना इनायतनगर जनपद अयोध्या
*पंजीकृत अभियोग-*
• मु0अ0सं0 05/21 धारा 376 IPC व 3 /4 पोक्सो अधिनियम थाना इनायतनगर जनपद अयोध्या
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
• व0उ0नि0 श्री प्रदीप कुमार सिंह मय हमराह का0 रजत सिंह ।👇
More Stories
कौशाम्बी05जुलाई*यूपीआजतक न्यूज़ से खास ख़बरे
कौशाम्बी05जुलाई*पर्यावरण को सन्तुलित रखने के साथ ही हम लोगों को बृक्ष देते है शुद्ध हवा-राज्यमंत्री*
कौशाम्बी05जुलाई*मण्डलायुक्त ने कलेक्ट्रेट परिसर, पुलिस लाइन एवं स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया पौधारोपण*