ब्रेकिंग न्यूज़ *भगवान बन कर आए हनुमान सोनी* ============================= अयोध्या 08 जून *कोई डॉक्टर हाथ लगाने को नहीं था तैयार। 8 वर्षीय नाबालिक लड़की को लेकर इलाज के लिए भटक रहे थे उसके मां-बाप । जानकारी मिलते ही हनुमान सोनी ने अपने वाहन से अंबेडकरनगर जाकर जिला अस्पताल में कराया भर्ती। हो रहा है इलाज।* आज सुबह अंबेडकर नगर के चनहा थाना भीटी निवासी कल्लू बन राजा अपनी पत्नी के साथ अपनी बीमार लड़की को गोसाईगंज में इलाज हेतु डॉक्टर को दिखाने आया था । कोई डॉक्टर हाथ लगाने को तैयार नहीं हुआ । बीमार बच्ची को लेकर इधर-उधर भटकते हुए माँ बाप को जब हनुमान सोनी ने देखा तो अपने वाहन से बीमार लड़की व उसके मां-बाप को लेकर अंबेडकरनगर गए जहां पर जिला अस्पताल में 8 वर्षीय बीमार लड़की को भर्ती कराया जिससे उसकी जान बच सकी। कल्लू बन राजा ने हनुमान सोनी को धन्यवाद देते हुए कहा कि आप मेरे भगवान बन कर आए हैं। आपकी वजह से मेरी बच्ची की जान बच सकी है।
More Stories
प्रयागराज30मार्च*एक बार एक साधारण व्यक्ति ने खुश होकर एक पत्रकार महोदय को नई साइकिल भेंट कर दी , पर उसमें कैरियर नहीं था।
मथुरा 30 मार्च 2023*को मां चंद्रावली माता के मंदिर पर उमड़ी भक्तों की भीड़।
औरैया30मार्च*आज रामनवमी के उपलक्ष्य में भगवान श्री राम जी की शोभायात्रा दिबियापुर में निकाली गई*