March 30, 2023

UPAAJTAK

TEZ KHABAR

अयोध्या 08 जून *कोई डॉक्टर हाथ लगाने को नहीं था तैयार। 8 वर्षीय नाबालिक लड़की को लेकर इलाज के लिए भटक रहे थे उसके मां-बाप ।

ब्रेकिंग न्यूज़ *भगवान बन कर आए हनुमान सोनी* ============================= अयोध्या 08 जून *कोई डॉक्टर हाथ लगाने को नहीं था तैयार। 8 वर्षीय नाबालिक लड़की को लेकर इलाज के लिए भटक रहे थे उसके मां-बाप । जानकारी मिलते ही हनुमान सोनी ने अपने वाहन से अंबेडकरनगर जाकर जिला अस्पताल में कराया भर्ती। हो रहा है इलाज।* आज सुबह अंबेडकर नगर के चनहा थाना भीटी निवासी कल्लू बन राजा अपनी पत्नी के साथ अपनी बीमार लड़की को गोसाईगंज में इलाज हेतु डॉक्टर को दिखाने आया था । कोई डॉक्टर हाथ लगाने को तैयार नहीं हुआ । बीमार बच्ची को लेकर इधर-उधर भटकते हुए माँ बाप को जब हनुमान सोनी ने देखा तो अपने वाहन से बीमार लड़की व उसके मां-बाप को लेकर अंबेडकरनगर गए जहां पर जिला अस्पताल में 8 वर्षीय बीमार लड़की को भर्ती कराया जिससे उसकी जान बच सकी। कल्लू बन राजा ने हनुमान सोनी को धन्यवाद देते हुए कहा कि आप मेरे भगवान बन कर आए हैं। आपकी वजह से मेरी बच्ची की जान बच सकी है।

You may have missed