*अब्दुल जब्बार एडवोकेट*
अयोध्या 08 जून *अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने किया पौधरोपण*
भेलसर(अयोध्या)पर्यावरण दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संपर्क प्रमुख बृजेश वैश,खंड संघचालक शिवाजी अग्रवाल,नगर व्यवस्था प्रमुख प्रकाश चंद्र अग्रवाल द्वारा पौधरोपण श्री कृष्णानंद रामबाड़ी संस्कृत स्नाकोत्तर महाविद्यालय,रूदौली अयोध्या तथा शहर के विभिन्न स्थानों में किया गया।
तहसील संयोजक रुदौली ऋषभ गुप्ता ने बताया कि पर्यावरण हम सबकी जान है इसलिए हम सभी को इसका सम्मान करना चाहिए।एक पेड़ 100 पुत्र समान होता है आइए हम सब मिलकर यह संकल्प लें पर्यावरण की रक्षा करेंगे।इस अवसर पर नगर अध्यक्ष श्रीकांत मिश्र,नगर उपाध्यक्ष वाचस्पति मिश्र,नगर मंत्री नीलेश अग्रवाल,नगर सह मंत्री हरिओम कसौधन,नगर मीडिया प्रभारी शिवम गुप्ता,अमरेश विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे।
More Stories
हरदोई05जुलाई*पिहानी/हरदोई जनपद में होमगार्ड जवान हुए आंदोलित
गोण्डा05जुलाई*सदर तहसीलदार को हटाने की मांग
औरैया05जुलाई22*सोहनी गौशाला में खण्ड विकास अधिकारी बिधूना ने किया वृक्षारोपण।।