अयोध्या 08 जून*सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी के महन्त कल्याणदास के सानिध्य में भण्डारा हुवा अयोजित
फ़ोटो
अयोध्या। जेष्ठ माह के द्वितीय बड़े मंगलवार को परमार्थी गौ सन्त सेवी स्वामी हनुमानगढ़ी के महन्त कल्याणदास जी महाराज के पावन सानिध्य में इमली बगिया स्थित आवास पर रामार्चा व अन्य धार्मिक अनुष्ठान शिष्यों की ओर से आयोजित किया गया। ज्ञात हो कि यहां पर गत एक वर्ष से सतत राम नाम संकीर्तन चल रहा था। इसी के उपलक्ष्य में यह धार्मिक आयोजन आज किया गया। इसमें अयोध्या के संत महंत शिष्य व भक्तगण आदि शामिल रहे। इस दौरान आए संतो महंतों ने सिद्धपीठ हनुमान गढ़ी के पूर्व गद्दी नशीन महंत रहे स्वामी रमेशदास जी महाराज को नमन कर उनको पुष्पांजलि अर्पित किए। हनुमानगढ़ी के महंत कल्याणदास जी महाराज ने बताया कि अयोध्या धार्मिक नगरी हैं। यहां पर धार्मिक अनुष्ठान करने से सभी मनोरथ की पूर्ति होती हैं। इसी उपलक्ष में शिष्य के द्वारा यह आयोजन कराया गया। जिसमें आए संत महंत भक्तगणों ने प्रसाद ग्रहण किया। सभी का स्वागत सम्मान किया गया। कार्यक्रम में आए संतों का सुप्रसिद्ध कथावाचक बृजेशदास जी महाराज ने स्वागत सम्मान किए। इस कार्यक्रम में महंत रामकुमारदास, पार्षद पुजारी रमेशदास, पुजारी छविरामदास, लाल दरबार के महंत, जगद गुरु रामदिनेशाचार्य, मंगल भवन के उत्तराधिकारी महंत राम भूषण दास जी उर्फ कृपालु जी, महंत वैदेही बल्लभशरण जी महाराज महंत मुरलीदास, कटरा चौकी प्रभारी मनीष त्रिपाठी, दरोगा केडी यादव व वासुदेव यादव आदि शामिल रहे।
More Stories
औरैया 08 फरवरी *1858 की क्रांति को भूला शासन व प्रशासन शहीद हुये पूर्वजों की श्रद्धाजलि सभा राजनैतिक उपेक्षा के बाद भी ऐतिहासिक सभा सम्पन्न हुई*
कानपुर07फरवरी2023*संदिग्ध परिस्थितियों में पत्रकार कि पीट-पीटकर की हत्या
टोंक07फरवरी*बजट के विरोध में किसानों ने जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया।