*अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर की रिपोर्ट*
अयोध्या 07 जून *पाक्सो एक्ट के 4 वांछित आरोपी गिरफ्तार*
भेलसर(अयोध्या)कोतवाली रूदौली की पुलिस ने पाक्सो एक्ट के 4 वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
रूदौली कोतवाल विनोद बाबू मिश्रा अपनी पुलिस टीम के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पाण्डेय द्दारा अपराध नियंत्रण व अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के के तहत 6 जून को रूदौली कोतवाल विनोद बाबू मिश्रा,उ0नि0 रणजीत सिंह यादव पुलिस टीम के साथ ग्राम शिवचरन का पुरवा मोड़ के निकट लखनऊ अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग के पास से पॉक्सो एक्ट के मु0अ0स0197/21की धारा 363/366/376/आईपीसी व 3/4पॉक्सो एक्ट के वांछित आरोपी संदीप लोध पुत्र बच्चू लाल निवासी ग्राम हरिहरपुर बलैया,राम सिंह चौहान पुत्र अमीरे निवासी जमुनिया मऊ,सनी उर्फ राजेश सोनकर पुत्र सुकई निवासी ग्राम जमुनियामऊ,विक्की सोनकर पुत्र स्वर्गीय सतगुरु सोनकर निवासी ग्राम नसीमा पुर थाना बदोसराय जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार करने बड़ी सफलता पाई है।पुलिस टीम में कोतवाल विनोद बाबू मिश्रा,उपनिरीक्षक रणजीत सिंह यादव,का0औसान सिंह,मनोहर यादव,धर्मवीर यादव,सौरभ दीक्षित शामिल रहे।कोतवाल विनोद बाबू मिश्रा ने बताया की पकड़े आरोपियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।
More Stories
औरैया 08 फरवरी *1858 की क्रांति को भूला शासन व प्रशासन शहीद हुये पूर्वजों की श्रद्धाजलि सभा राजनैतिक उपेक्षा के बाद भी ऐतिहासिक सभा सम्पन्न हुई*
कानपुर07फरवरी2023*संदिग्ध परिस्थितियों में पत्रकार कि पीट-पीटकर की हत्या
टोंक07फरवरी*बजट के विरोध में किसानों ने जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया।